हरित योग” की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजन
भानुप्रतापपुर। पश्चिम वनमण्डल भानुप्रतापपुर कार्यालयीन प्रांगण में गुरुवार को वनमण्डलाधिकारी हेमचंद पहारे (भा.व.से.), सुरेश कुमार पिपरे सहायक वन संरक्षक उप प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ सहित कर्मचारियों के द्वारा प्रातः काल 8.35 बजे योगाभ्यास किया गया।
श्री पहारे ने बताया गया कि “हरित योग” अन्तराष्ट्रीय योग दिवस(आईडीवाई) 2025 के 10 प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। यह अंतराष्ट्रीय योग दिवस
के एक दशक पूरे होने के अवसर पर एक विशेष प्रयास है, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता को पारंपरिक योग प्रथाओं के साथ एकीकृत करना है । हरित योग से विभिन्न संस्कृतियों और समुदायों के मध्य समग्र स्वास्थ्य, माइंडफुलनेस और सद्भावना को प्रोत्साहित करता है ।
हरित योग का उद्देश्यः-
* संरचित गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण चेतना के साथ योग के एकीकरणा को बढ़ावा देना । * संपोषणीय जीवन शैली को बढ़ावा देने में गैर-सरकारी संगठनों, योग संस्थानों और सरकारी निकायों सहित विविध हितधारकों को शामिल करना ।
वृक्षारोपण और जल निकायों की सफाई जैसी पर्यावरण अनुकूल पहलों मेंसार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना । वनमण्डलाधिकारी द्वारा कार्यालयीन कर्मचारियों एवं अधिनस्थ समस्त कार्यालयों एवं मैदानी कर्मचारियों को सुझाव दिया गया कि समस्त कर्मचारी गण प्रातः काल में अपने दैनिक
दिनचर्या में से कम से कम 30 से 40 मिनट योगाभ्यास के लिए निकाले जिससे बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वयं कार्य कूशलता में वृद्धि हो सके हरित योग कार्यक्रम उद्देश्य यही है कि योग अभ्यास अपने जीवन शैली में शामिल किया जावें ।