कक्षा पहली में श्रेयांश और ग्यारहवीं में ओम अव्वल अतिथियों के हाथों हुए सम्मानित
भानुप्रतापपुर। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर, अध्ययक्षता स्कूल समिति अध्यक्ष सुमंत सिन्हा, विशेष अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानंद डड़सेना थे। कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि निखिल सिंह राठौर ने कहा आज परीक्षा परिणाम है और नए संकल्प का अवसर है। सभी बच्चों को बधाई। मेरिट के लिए बधाई, जो छात्र-छात्राएं पीछे रहे गए उन्हें मेहनत करने के अवसर मिला है। मेहनत कर उसे आने वाले समय मे प्राप्त कर सकते है। बच्चों को शिक्षा कही भी दे सकते है। वर्तमान में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है। पर सरस्वती शिशु मंदिर पूरे देश मे शिक्षा के साथ संस्कार, राष्ट्रभक्ति, अखंडता और एकता का पाठ पढ़ाता है। आप सभी को शिशु मंदिर में पढऩे का अवसर है। केवल डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर बनाने के साथ यह संस्था एक अच्छा इंसान बनाता है। बच्चों संस्कार वान बनना बहुत जरुरी है।
अपने बच्चों को अंक से न तौले। हर बच्चा अलग होता है बच्चों से कहा सपना बड़ा रखे, अगली परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करें। राठौर ने स्कूल की मांग पर अध्यक्ष निधि से एक साइकिल स्टैंड बनवाने की घोषणा किया। अध्ययक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष सुमंत सिन्हा ने कहा जो बच्चे मेरिट में आए है उसे बहुत बधाई और जो कम अंक लेकर आए है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है उन्हें अवसर मिला है आगे मेहनत कर अच्छा करने का। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों पर भी फोकस किया जाता है। समिति के नरेश जैन ने बच्चों से कहा साल भर पढ़ाई का परिणाम है। समिति के व्यवस्थापक सोमदेव नायक ने आभार, संचालन प्राचार्य थानुराम सिन्हा, अजय मंडावी व्यक्त किया।
इस मौके पर अभिभावकों ने भी स्कूल की पढ़ाई को लेकर अपनी बातें रखी। इस अवसर पर मनसुखलाल मिश्रा, शिवशंकर देहारी, अभिभावक, शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय का किया सम्मान
सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा अरुण में प्रथम प्रणव कुंजाम, द्वितीय सिद्धार्थ कोमरा, तृतीय आदित्य पुजारी, उदय में प्रथम आराध्य यादव, द्वितीय राध्वी, तृतीय मलय गावड़े, पहली में प्रथम श्रेयांश नाथ दास, द्वितीय आकृति साहू, तृतीय अनमोल पॉल। दूसरी में प्रथम प्रीति सिंह, द्वितीय भावना कोमरे, तृतीय सुयश चंद्रवंशी, तीसरी में प्रथम ऋचा सिन्हा, द्वितीय पूर्णिमा ध्रुव, तृतीय तुषार साहू, कक्षा चौथी में प्रथम स्वाती गोटा, द्वितीय खुशबू वर्मा, तृतीय योग्या कुंजाम। कक्षा छठवीं में प्रथम मोनल साहू, द्वितीय सारिका शर्मा, तृतीय चिराग शांडिल्य, सातवीं में प्रथम हरीश यादव, द्वितीय सुरेंद्र कुंजाम, तृतीय दक्ष सलाम, कक्षा नवमीं में प्रथम कल्पना यदु, द्वितीय मोनाली देवी, तृतीय नीलिमा शांडिल्य। और कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम ओम यदु, द्वितीय रितुजा कृपाल और तृतीय वंदना शिंदे थी। ये सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।