strike postponed-कर्मचारियों की 1 अगस्त से होने वाली हड़ताल स्थगित

Employees' strike postponed

 फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ की बैठक, आश्वासन के बाद लिया फैसला

 

रायपुर। रायपुर में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने आपात बैठक बुलाकर आगे की रणनीति बनाई है। बैठक में आगामी 1 अगस्त से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के साथ विधानसभा परिसर में बैठक की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई बैठक में कर्मचारियों के कल्याण के लिए 5 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अनिल शुक्ला, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कि 23 जून को हमने मिलकर राज्य के मुख्य सचिव को दो चरण में आंदोलन के लिए नोटिस दिया था। जिसके तहत पहले चरण में इन कर्मचारियों ने 7 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसमें मंत्रालय, सचिवालय, कलेक्टर ऑफिस और बाकी सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश ले लिया था लेकिन आगामी हड़ताल के फिलहाल स्थगित कर रहे हैं। बैठक में सतीश मिश्रा, बी पी शर्मा,राजेश चटर्जी,युधेश्वर सिंह ठाकुर,डॉ लक्ष्मण भारती,जी आर चंद्रा,संतोष वर्मा,पंकज पाण्डेय,आलोक मिश्रा,विंदेश्वर रौतिया,डी एस भारद्वाज,सत्येंद्र देवांगन,तीरथ लाल सेन,मनीष मिश्रा, मनोज साहू,ऋतु परिहार,विजय लहरे,अश्वनी चेलक,कमलेश राजपूत,देवलाल भर्ती,आलोक नागपुरे, चितरंजन शाह,रीना राजपूत,मुन्ना लाल निर्मलकर, अश्वनी गुर्देकर,आर के शर्मा, करण सिंह अटेरिया, उमेश मुदलियार,कैलाश चौहान, पवन सिंह, आर एन पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU