Bihar Breaking News : नाबालिग छात्रा को निर्वस्त्र  पीटने की बर्बरता पर चुप्पी तोड़ें नीतीश – सुशील

Bihar Breaking News :

Bihar Breaking News: नाबालिग छात्रा को निर्वस्त्र  पीटने की बर्बरता पर चुप्पी तोड़ें नीतीश – सुशील

Bihar Breaking News: पटना !  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य के बेगूसराय में नाबालिग छात्रा को निर्वस्त्र करने और पश्चिम चंपारण के बेतिया तथा पूर्वी चंपारण के रामगढवा में महिला को बाँध कर सार्वजनिक रूप से पीटने की बर्बर घटनाओं पर मुख्यमंत्री एवं उनके ज्ञानी प्रवक्ताओं ने चुप्पी साध ली है।

श्री मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि भीड़ ने बेगूसराय में नाबालिग छात्रा को निर्वस्त्र कर पीटा, लेकिन पुलिस कुछ न कर सकी। बेतिया और रामगढवा में भी महिला को बाँध कर सार्वजनिक रूप से पीटने और अपमानित करने की घटनाएँ हुईं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को हुए तीन दिन हो गए लेकिन इन बर्बर घटनाओं पर मुख्यमंत्री और उनके ज्ञानी प्रवक्ताओं ने चुप्पी साध रखी है।

भाजपा सांसद ने कहा कि बेशक, मणिपुर की घटना निंदनीय है और प्रधानमंत्री ने भी उस पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, लेकिन बेगूसराय में छात्रा से बर्बरता की घटना पर फर्जी इंडिया से जुड़े दलों को न कोई पीड़ा हुई, न कोई शर्मसार हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी हाल की इन घटनाओं पर एक शब्द नहीं कहा । क्या उन्हें इन महिलाओं की पीड़ा महसूस नहीं हुई l

श्री मोदी ने कहा कि महिला किसी राज्य की हो, किसी धर्म-जाति की हो, लेकिन उसके साथ भीड़ की बर्बरता पर चुनिंदा चुप्पी और चुनिंदा विलाप की राजनीति बंद होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में प्रापर्टी डीलर समेत तीन की हत्या, बालिका विद्यालय में घुस कर 15 छात्राओं की लाठी से सामूहिक पिटाई, बक्सर में दो नाबालिग बहनों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म और फिर उन्हें बेच दिये जाने का दुस्साहस और भागलपुर में छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने के आरोपी को छुड़ा ले जाने वाली भीड़ के आगे पुलिस का बेबस रह जाना क्या बिहार को शर्मसार करने वाली घटनाएँ नहीं हैं और क्या यह जंगलराज की वापसी नहीं है।

strike postponed-कर्मचारियों की 1 अगस्त से होने वाली हड़ताल स्थगित

भाजपा सांसद ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता शिवानंद तिवारी और मंत्री अशोक चौधरी मणिपुर की घटना पर जो सवाल प्रधानमंत्री से पूछ रहे हैं, वे सवाल अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से क्यों नहीं पूछते ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU