Kasdol latest : फर्जी दस्तावेज से आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति, पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह

Kasdol latest :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Kasdol latest  पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह

Kasdol latest  कसडोल ! आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 ग्राम औराई में अपात्र को सहायिका पद पर नियुक्ति देने का मामला प्रकाश में आया है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनाखान , महिला बाल विकास विभाग परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में सहायिका पद हेतु आवेदन 2 फरवरी सन 2020 को मनाया गया था जिसमें टि्वंकल पटेल और चुन्नी बाई गोड़़ ने आवेदन किया था !

प्राप्त आवेदन के अनुसार महिला बाल विकास विभाग , सोनाखान परियोजना ने दावा आपत्ति सूची निकाली जिसमें चुन्नी बाई गोंड़ की जाति, निवास प्रमाण पत्र में सचिव का सील मुहर नहीं होने के कारण अपात्र घोषित कर दिया गया था ! चुन्नी बाई गोंड़ के अपात्र होने पर एक उम्मीदवार टि्वकंल पटेल को सहायिका बनना था परंतु दावा आपत्ति के बीच में ही फर्जी सील मुहर एवं दिनांक लिखकर पुरानी तिथि का जाति , निवास प्रमाण पत्र लगा दिया गया और अपात्र उम्मीदवार को नियुक्ति प्रदान कर दी गई !

ट्विंकल पटेल ने बतलाया कि उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें उसका अंक अधिक था परंतु अचानक चुन्नी बाई गोंड़ ने 2002 गरीबी रेखा सर्वे सूची प्रमाण पत्र अपने बड़े ससुर स्वर्गीय गिरधारी लाल गोंड़ का परिवार बताकर प्रस्तुत कर दिया जबकि उनके ससुर का नाम दुकालू गोंड़ है ! इसके कारण उसे छ: अंक अधिक मिल गया ! वहीं चुन्नी बाई गोंड़ की जाति , निवास प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से बनाया गया है ! इसकी जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत निकाले गए दस्तावेज से हुई है ! उन्होंने फर्जीवाड़ा करने वाले पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग संबंधी आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत कसडोल के पास अपने पति के द्वारा दिए जाने की जानकारी दी है !

इस संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत औराई भागीरती पैकरा ने कहा कि गरीबी रेखा सर्वे सूची 2002 का प्रमाण पत्र गलत है ! चुन्नी बाई के बड़े ससुर गिरधारीलाल गोंड़ है जबकि उसके ससुर का नाम दुकालू गोंड़ है ! तत्कालीन सचिव , ग्राम पंचायत औराई मोतीलाल निर्मलकर ने कहा कि उनके द्वारा गरीबी रेखा सर्वे सूची 2002 प्रमाण पत्र जारी किया गया है , जिसे भूलवश चुन्नी बाई के बड़े ससुर गिरधारी लाल के सर्वे सूची के आधार पर जारी कर दिया गया , जबकि चुन्नी बाई के वास्तविक ससुर का नाम दुकालू गोंड़ है ! वही मेरे द्वारा जाति , निवास प्रमाण पत्र बना कर दिया गया था जिसमें मैं सील मुहर लगाना भूल गया और उस प्रमाण पत्र को आंगनबाडी़ सहायिका पद के आवेदन में प्रस्तुत कर दिया जिससे वह अपात्र हो गई ! इसके बाद जो उसी तारीख वाला दूसरा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है उसे मेरे द्वारा सील मुहर नहीं लगाया गया है ! कहां से सील मुहर एवं दिनांक डालकर फर्जीवाड़ा किया गया , इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है ! मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हिमांशु वर्मा ने कहा कि गरीबी रेखा सर्वे सूची जारी करने में गड़बड़ी संबंधित शिकायत मिली है ! इस संबंध में उच्च कार्यालय को अवगत करा दिया गया है ! गलत प्रणाम पत्र जारी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी !

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग बलौदाबाजार एल आर कच्छप ने कहा

Bihar Breaking News : नाबालिग छात्रा को निर्वस्त्र  पीटने की बर्बरता पर चुप्पी तोड़ें नीतीश – सुशील

 

सोनाखान में कूट रचित प्रमाण पत्र के सहारे कोई नियुक्ति हुई है तो वह व्यक्ति कलेक्टर कोर्ट में अर्जी लगा सकता है ! प्रमाण पत्र गलत साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU