Team India : सिराज ने पंजा खोलकर भारत को दिलाई 183 रन की बढ़त

Team India :

Team India सिराज ने पंजा खोलकर भारत को दिलाई 183 रन की बढ़त

 

Team India :

Team India पोर्ट ऑफ स्पेन !  मोहम्मद सिराज (60/5) के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 255 रन पर ऑलआउट कर दिया।

भारत अब 183 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिये उतरेगा। वेस्ट इंडीज के लिये कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 75 रन बनाये, जबकि उनके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं पहुंच सका। सिराज ने पांच विकेट चटकाये, जबकि मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट हासिल हुए। रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

वेस्ट इंडीज ने मैच के तीसरे दिन बेहतरीन डिफेंस के दम पर 229/5 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन चौथे दिन उसने सिर्फ 50 मिनट के अंदर अपने अंतिम पांच विकेट गंवा दिये।

Raipur News Update जोशीले भाषण से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री बघेल ने धमतरी के सोमेश्वर गंजीर को गले लगाया और दिया आशीर्वाद

युवा प्रतिभा मुकेश कुमार ने दिन की शुरुआत एलिक अथानाज़ (115 गेंद, 37 रन) को पगबाधा आउट करके की, जबकि सिराज ने अगले ही ओवर में जेसन होल्डर को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैचआउट करवाया। मुकेश के एक ओवर में दो चौके जाने के कारण वेस्ट इंडीज ने फॉलोऑन टाल लिया, लेकिन सिराज ने बिना समय गंवाये अल्ज़ारी जोसेफ़, केमार रोच और शैनन गैब्रियल को आउट कर कैरिबियाई टीम की पारी समाप्त की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU