Eco club day : एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारम्भ
Eco club day : सरायपाली ! शिक्षा सप्ताह के तहत 27 जुलाई को शासकीय हाई एवं मिडिल स्कूल रोहिना में इको क्लब दिवस मनाया गया। प्रधान पाठक टीआर पटेल के मार्गदर्शन में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए पौधारोपण भी किया गया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए नौवीं के छात्रों को न सिर्फ इको सिस्टम से परिचय कराया बल्कि प्राकृतिक दृश्य एवं भू आकृतियों का भी अवलोकन कराया गया।
Eco club day : व्याख्याता कमलेश साहू ने बताया कि स्कूल पीछे स्थित पहाड़ी का प्राकृतिक सौंदर्य बरसात के दिनों देखते ही बनता है। इस पहाड़ी को चढ़कर छात्र जिस दृश्य को देखा उससे “नर्मदा का उद्गम अमरकंटक” का प्राकृतिक दृश्य मानस पटल पर उभरने लगा। आज छात्र न सिर्फ पर्वतारोहण का अनुभव प्राप्त किया बल्कि ढाल, कगार, खड्ड जैसे कई भौगोलिक भू आकृतियों से भी अवगत हुए।
झरना, कुंड, घाटी, चट्टानों की बनावट, अपरदन एवं निक्षेपण की क्रियाओं को करीब से देख कर रोमांचित हुए। आज छात्रों ने बादल को करीब से घिरते हुए देखा। पहाड़ी से उतरने के बाद स्कूल परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुवात करते हुए पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एके जायसवाल, व्याख्याता केके साहू, शिक्षक एके पटेल, एसके पटेल, के कमार आदि का विशेष सहयोग रहा।