Durg rape and murder case
दुर्ग जिले में मासूम से अनाचार और हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं अनाचार के मामले में गिरफ्तार सोमेश यादव को बच्ची की मां ने निर्दोष बताया है.
वहीं कांग्रेस के जांच दल ने भी कहा कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष को परेशान किया है. परिवार के सदस्य को आरोपी बनाया है जबकि परिवार ने जिस व्यक्ति पर अनाचार और हत्या करने का संदेह जताया उसे छोड़ दिया गया.
नाराज पीड़ित पक्ष ने जिला प्रशासन की ओर से दिए जाने मुआवजे को भी अस्वीकार कर दिया. उन्होने न्याय की मांग की है. वहीं इस मामले में दुर्ग एसपी ने जांच दल का गठन किया है. जो मामले की बारिकी से जांच कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.