Strike- हड़ताल को समाप्त करने प्रबंध संचालक ने किया अनुरोध

आप लोगों की मांग को सरकार तक पहुंचाने दिया आश्वासन

संजय सोनी 

भानुप्रतापपुर। तेंदूपत्ता तोड़ाई एवं संग्रहण कार्य मे जिला यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इस वर्ष भी 1 लाख 19 सौ मानक बोरा का लक्ष्य रखा गया है। प्रबंधको के हड़ताल के चलते कार्य प्रभावित हो रहे है। हड़ताल को समाप्त करने के लिए दुलेश्वर प्रासाद साहू प्रबंध संचालक जिला यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर ने बुधवार को हड़ताल स्थल पर पहुचकर उनसे चर्चा करते हुए हड़ताल को समाप्त करने का अनुरोध किया। मांग को सरकार तक पहुचने की बात कही।

 

 

 

 

बता दे कि वेतनविसंगति,व नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर जिला लघु वनोपजसंघ के प्रबंधको का प्रान्तीय स्तर का अनिश्चितकालीन हड़ताल विगत 5 अप्रैल से जारी है। प्रबंधको के हड़ताल में चले जाने से आगामी तेंदूपत्ता तोड़ाई एवं संग्रहण का कार्य प्रभावित हो रहे है।

प्रबंध संचालक श्री साहू ने कहा कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से अधिक वेतन छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रबंधको के है, सरकार आप लोगो के हित में हमेशा कार्य करते हुए आ रहा है। पूर्व में आप लोगो का वेतन 13 हजार 200 रुपये मिलते थे जिसे बढाकर वर्तमान में 23 हजार 650 रुपये मिल रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोग किसी के बहकावे में नही आये आप लोगो का हड़ताल समय का चयन गलत है। तेंदूपत्ता तोड़ाई व संग्रहण कार्य से वनवासियों भाईयो के आय का प्रमुख साधन है। आदिवासी भाईयो को इस पल का इंतिजार रहता है। साल भर का जीविकोपार्जन का स्रोत है। लेकिन आप लोगो के हड़ताल के चलते उन लोगो का नुकसान हो रहा है। इसलिए मैं आप लोगो से हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध कर रहा हूँ। आप लोगो को आश्वासन दिलाता हूँ कि आप लोगो का जो भी मांग है उसे मैं शासन स्तर तक पहुचा दूंगा सरकार भी आप लोगो कि मांग पर विचार करते हुए मांग को मानते जा रहा है। इस अवसर पर गंभीर सिह जावड़े उप प्रबंध संचालक सहित प्रबंधक उपस्थित रहे।