Dhamtari Municipal Corporation नगर निगम की समान्य सभा की बैठक को लेकर फिर मचा बवाल

Municipal Corporation Dhamtari

Dhamtari Municipal Corporation नगर निगम की समान्य सभा की बैठक को लेकर फिर मचा बवाल

Dhamtari Municipal Corporation धमतरी /धमतरी नगर निगम की बैठक 11अप्रैल बुलाई थी। मगर बजट भाषण के दौरान विपक्ष के नगर निगम पार्षद का भारी शोर शराबे के बाद नारजगी जाहिर करते हुए। महापौर समान्य सभा की बैठक से बहार निकल गये । नगर निगम के विपक्ष पार्षदों द्वारा भारी हंगामा जारी रहा। समान्य सभा कीअगली बैठक की तारीख तय किया गया।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

आगामी 17 अप्रैल को को समान्य सभा बैठक रखी गई थी।हंगामे की मुख्य वजह विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि 17अप्रैल को होने वाली समान्य सभा की बैठक मे सत्ता धारी पार्षद सभापति एवं महापौर अनुपस्थित रहें। किन्हीं कारणों से बैठक नहीं हो पाया।

Dhamtari Municipal Corporation विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि हम सभी विपक्ष पार्षद नियमित समय के अनुसार शहर के जनता के हित में बजट सत्र में भाग लेने बैठक मे उपस्थित हुए मगर नगर निगम में सत्ता धारी पार्षद तथा महापौर सदन में उपस्थित नहीं हुये। नगर निगम के विपक्ष के पार्षदों बिना विश्वास मे लिए बिना ही बैठक स्थगित कर दिया गया। विपक्ष पार्षदों द्वारा जम हंगामा किया। और नगर निगम के सामने ही धरना पर ही बैठ गये ।

Jammu and Kashmir बच्चे के साथ सेल्फी ले रही लड़की की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Dhamtari Municipal Corporation नगर निगम के विपक्ष पार्षदों के साथ भाजपा के जिला कार्यकर्ताओं नगर निगम के समाने पंडाल लगा कर विपक्ष पार्षदों साथ हो गये। ज्ञात हो कि 11अप्रैल को सत्ता धारी के कुछ पार्षद अनुपस्थित थे। महापौर के बजट भाषण के दौरान विपक्ष पार्षदों द्वारा जम कर शोर शराबा मचाया गया ।और महापौर कोअपना बजट भाषण रोकना पड गया था।तथा सदन से बाहर जाना पड गया ।

सभापति द्वारा अगामी 17अप्रैल को पुनः नगर निगम की समान्य सभा के लिए तारीख तय किया गया। मगर आज 17 अप्रैल किसी कारणवश समान्य सभा की बैठक नहीं हो सका।


Dhamtari Municipal Corporation नगर निगम के विपक्ष के पार्षदों द्वारा ये भी आरोप लगाया गया। कि समान्य सभा की बैठक स्थागित करने पर विपक्ष के पार्षदों को विश्वास मे नहीं लिया गया। नगर निगम के विपक्ष के पार्षदों के साथ साथ भाजपा के जिला कार्यकर्ता ने भी महापौर को आडे हाथ लेते हुए ।नगर निगम के समाने पंडाल लगा कर धरना मे बैठ गये ।और नारेबाजी करते नजर आये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU