PM Breaking News Today : एक शहजादा दिल्ली में और दूसरा पटना में, एक पूरे देश को और दूसरा बिहार को समझते हैं अपनी जागीर

PM Breaking News Today :

PM Breaking News Today : एक शहजादा दिल्ली में और दूसरा पटना में : मोदी

PM Breaking News Today : दरभंगा !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि एक शहजादा दिल्ली में और दूसरा पटना में है, एक पूरे देश को और दूसरा बिहार को अपनी जागीर समझते हैं लेकिन दोनों के रिपोर्ट कार्ड में घाेटाला और बेलगाम कानून-व्यवस्था के सिवा कुछ भी नहीं है।

PM Breaking News Today :  मोदी ने शनिवार को यहां ऐतिहासिक राज मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे एक शहजादे दिल्ली में हैं, वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने पूरे देश को तो दूसरे ने बिहार को अपनी जागीर समझा है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटाला और बेलगाम कानून व्यवस्था के सिवा कुछ भी नहीं है।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राजद दोनों पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में जब इनका शासन था तो बेलगाम कानून व्यवस्था मौजूद थी। अपहरण उद्योग चल रहा था। बिहार का खजाना लुट रहा था और बहु-बेटियां घर से निकलने में डरती थी। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने नौकरी देने से पहले लोगों की जमीनें अपने नाम लिखवा ली थी।

PM Breaking News Today : मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला और कहा कि राजद का इतिहास हमेशा तुष्टिकरण करने का रहा है। जब गोधरा में कारसेवकों को जिंदा जलाया गया था, तब पटना वाले शहजादे के पिता रेलमंत्री थे, जो अभी सजा काट रहे हैं और जमानत पर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने गोधरा कांड को लेकर ऐसी फर्जी रिपोर्ट बनवाई कि सभी आरोपित छूट जाएं लेकिन अदालत ने उनकी रिपोर्ट को कूड़े में फेंक दिया।

 

Sex scandal : प्रज्वल पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप, एसआईटी के सामने पेश होने के लिए सात दिन की मोहलत

प्रधानमंत्री ने कहा, “दिल्ली वाले शहजादे एक नई बात लेकर आए हैं। हमारे माता-पिता जो कुछ भी बचाते हैं। अपने बच्चों के लिए बचाते हैं। हर मां-बाप के मन में एक इच्छा रहती है कि वह अपने मरने के बाद बच्चों को कुछ ना कुछ देकर जाएं, लेकिन कांग्रेस ऐसा कानून बनना चाहती है कि मां-बाप की अर्जित संपत्ति उनके बच्चों को नहीं मिलेगी। आधा इनकी सरकार छीन लेगी। 55 प्रतिशत विरासत टैक्स इनकी सरकार लेगी।” उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, “क्या आपकी कमाई को लूटने देंगे।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU