Balodabazar Collector प्रशासन की मुहिम रंग लाई : मतदान के लिए वापस लौटे दूसरे राज्य गए छत्तीसगढ़ के मजदूर परिवार

Balodabazar Collector

Balodabazar Collector जिला प्रशासन ने लौटे श्रमिक परिवार का किया सम्मान मतदान हेतु दिया निमंत्रण

 

 

Balodabazar Collector बलौदाबाजार !  कलेक्टर के एल चौहान के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो जिसको लेकर स्वीप प्लान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में बलौदाबाजार के समस्त जनपद सीईओ एवं पंचायत सचिव के द्वारा उनके यहाँ से फोन करके मतदान हेतु आमंत्रित किया गया । जिसका परिणाम मिला बहुत से मजदुर परिवार वापस लौटे है जिनका आज सम्मान किया गया।

आपको बता दे कि  जिला प्रशासन बलौदा बाजार ने पंचायतों के पलायन पंजी में दर्ज श्रमिकों को ‘घर आजा संगी’ मुहिम चलाकर शतप्रतिशत मतदान हेतु दूसरे प्रदेशों में पलायन किए श्रमिकों को बुलाने के लिए फोन किया। इसका असर अब बलौदा बाजार जिले में देखने को मिल रहा है। मतदान के लिए दूसरे राज्यों में काम करने गये श्रमिक सपरिवार लौट रहे हैं आज लौटे श्रमिकों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत स्वीप श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर केएल चौहान, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ एमएल मंडावी ने श्रमिकों को गुलाल का टीका लगा, माला पहना कर, गुलाब का फूल के साथ आमंत्रण पत्र देकर 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया।

बता दें कि बलौदा बाजार जिले से 19960 श्रमिक जो रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर गये थे उनसे प्रशासन ने मोबाईल के माध्यम से संपर्क किया है। जिसका परिणाम मिला श्रमिक मतदान करने लौट रहे हैं !

 

PM Breaking News Today : एक शहजादा दिल्ली में और दूसरा पटना में, एक पूरे देश को और दूसरा बिहार को समझते हैं अपनी जागीर

 

कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि काम की तलाश में हैदराबाद, पुणे, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में गए गए श्रमिकों से बात कर मतदान के लिए बुलाए हैं और वे लौट रहे हैं जिनका आज हमने सम्मान किया है । जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने कहा कि घर आजा संगी मुहिम चलाकर श्रमिकों से संपर्क किए इसका फायदा मिला है श्रमिक लौट रहे हैं जिनसे निश्चित ही मतदान का प्रतिशत बढेगा।
पलायन से लौटे श्रमिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव ने फोन कर मतदान करने आमंत्रित किया था जिसपर हमलोग मतदान करने आये है। और बहुत अच्छा लग रहा है जब पहली बार फोन करके हमलोगों को मतदान करने आमंत्रित किया और आज सम्मान हुआ हम निश्चित रूप से मतदान करेंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU