IPL in Chhattisgarh Cricket छत्तीसगढ़ में आई.पी.एल.क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करने वाले 34 गिरफ्तार

IPL in Chhattisgarh Cricket

IPL in Chhattisgarh Cricket छत्तीसगढ़ में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करने वाले 34 गिरफ्तार

 

IPL in Chhattisgarh Cricket रायपुर !   छत्तीसगढ़ में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से विभिन्न प्रकार के सामान बरामद किये हैं।


बताया जाता है कि गंज थाना रायपुर के अपराध क्रमांक 184/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से गोवा के एम.व्ही.आर. होम्स स्थित एक फ्लैट में छापा मार कर फ्लैट से आठ सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार लैपटॉप, एक कैमरा, एक कैल्क्यूलेटर, 27 नग मोबाईल फोन (जिसमें सात की-पेड मोबाईल फोन डब्बा पैक है), एक राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10 लाख रुपये तथा 11 ए.टी.एम. कार्ड एवं एक चेक बुक जब्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।


IPL in Chhattisgarh Cricket पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ एवं विवेचना क्रम में पाया गया कि उनके अन्य साथी महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। चूंकि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु पूर्व से महाराष्ट्र में उपस्थित थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व से उपस्थित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम की सहायता हेतु एक अन्य टीम का गठन कर पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पुणे पहुंच कर सटोरियों का पता लगाया गया कि पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र के कृष्णा पिकुंज एवं राजदीप अपार्टमेंट स्थित दो अलग – अलग फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे थे।


एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के सदस्यों की ओर से लगातार सात दिनों तक उक्त जगह में दूधवाला, सब्जी वाला व पेपर वाला बनकर रेकी की गई तथा प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही दोनों स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान दोनों फ्लैटों में कुल 26 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप, मोबाईल फोन व अन्य के माध्यमों से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।


सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी 67, महादेव 149 एवं लेजर 10 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार करने के साथ ही पप्पू जेठवानी जो थाना पुरानी बस्ती रायपुर का हिस्ट्रीशीटर है, को इस व्यवसाय में संलिप्त होने तथा साथ में मिलकर सट्टा संचालित करना बताया गया। रायपुर निवासी नवीन वैद्य, कोरबा निवासी पिंटू एवं चांपा निवासी नयन तीनों मुरली से जुड़े हुए है तथा इसी से आई.डी. लेते है। मुरली एवं पिंटू के दुबई में होने की संभावना है।


इसके बाद सभी 26 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लैपटॉप,98 मोबाईल फोन,एक कैल्कुलेटर,दो वाईफाई,तीन रजिस्टर,30 पास बुक,नौ चेक बुक, 81 एटीएम कॉर्ड तथा 50 सिम कार्ड तथा लगभग 25 लाख रुपये कीमती जुमला जब्त किया गया है। सटोरियों के पास जप्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है तथा 1,000 से अधिक प्लेयर की जानकारी भी इनके द्वारा दी गई है। जिनके आंकड़े व जानकारी जुटाये जा रहे है।

Balodabazar Collector प्रशासन की मुहिम रंग लाई : मतदान के लिए वापस लौटे दूसरे राज्य गए छत्तीसगढ़ के मजदूर परिवार


गिरफ्तार आरोपियों में 22 छत्तीसगढ (रायपुर-सात, दुर्ग-छह, राजनांदगांव-तीन, जांजगीर-चांपा -दो, कोरबा-दो, सूरजपुर-एक एवं मानपुर मोहला-एक) तीन मध्य-प्रदेश एवं एक उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU