Balodabazar Collector and SP कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च दिखाई उपस्थिति

Balodabazar Collector and SP

Balodabazar Collector and SP मतदान आमंत्रण पत्र देकर लोगो को मतदान के लिए किया आमंत्रित

 

 

Balodabazar Collector and SP बलौदाबाजार !  कलेक्टर एवं एस पी के नेतृत्व में आज पुलिस प्रशासन ने 7 मई को होने वाले तृतीय चरण के मतदान को लेकर शांति पूर्ण एवं सुरक्षित मतदान को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए फ्लैगमार्च निकाला । साथ ही कलेक्टर एवं एसपी ने बसों में सफर कर रहे यात्रियों के साथ ही बस स्टैंड के आसपास दुकानदारों को मतदान हेतु आमंत्रण दिया।

कलेक्टर एवं एसपी की आमंत्रण पत्र देने की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है बस में सफर कर रही पहली बार मतदान करने वाली भाटापारा के परशुराम वार्ड निवासी शैल बाला मिश्रा ने कलेक्टर व एसपी के इस तरह आमंत्रण देने पर खुशी जाहिर किया कि आज बहुत अच्छा लग रहा है कि कलेक्टर व एसपी बस में आकर आमंत्रित किये है और मोटिवेट किये है मै अब निश्चित मतदान करूंगी।
फल व्यवसायी पहले तो कलेक्टर एवं एसपी को देखकर हड़ताल गया पर जब उन्हें मतदान का निमंत्रण पत्र दिया गया तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने कहा मतदान अवश्य करेंगे। वही बस स्टैंड में बलौदाबाजार के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र द्विवेदी को भी कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान का आमंत्रण दिया।

 

 

 

IPL in Chhattisgarh Cricket छत्तीसगढ़ में आई.पी.एल.क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करने वाले 34 गिरफ्तार

Balodabazar Collector and SP इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक निधि नाग कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा, जनपद सीईओ मन हरण मंडावी सहित पुलिस के अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

 

IPL in Chhattisgarh Cricket छत्तीसगढ़ में आई.पी.एल.क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करने वाले 34 गिरफ्तार

 

Balodabazar Collector and SP एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर परी सुरक्षा व्यवस्था है सुरक्षा बल की दस कंपनी के साथ ही पुलिस के अधिकारी जवानों की ड्यूटी लगी है लोग निर्भय होकर मतदान करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU