Development works: विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से मिली विभिन्न विकास कार्यों के लिए 75 लाख रूपये से अधिक की स्वीकृति

विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से मिली विभिन्न विकास कार्यों के लिए 75 लाख रूपये से अधिक की स्वीकृति

 8 ग्राम पंचायतों में सीएससी भवन निर्माण हेतु 40 लाख, 3 पंचायतों में मिनी हाई मास्क लाइट हेतु 15 लाख, 4 ग्राम पंचायतों में रनिंग वाटर सिस्टम हेतु 10 सहित अन्य कार्यों के लिए मिली स्वीकृति 

सरायपाली : क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 75 लाख रूपये की स्वीकृति मिली हैं। विधायक चातुरी नंद की ओर से मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ग्राम भंवरपुर, बड़े साजापाली, माधोपाली, तोषगांव, भोथलडीह, मल्दामाल, छुईपाली और सिंघोड़ा में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन निर्माण के मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 5-5 लाख रूपये के हिसाब से कुल 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी तरह ग्राम पंचायत सिंघोडा, जलगढ़ एवं कुटेला में मिनी हाई मास्क लाइट की स्थापना हेतु 15 लाख, स्वास्थ्य केंद्र पाटसेंद्री में अहाता निर्माण हेतु 5 लाख, स्वास्थ्य केंद्र तोषगांव में वर्क शेड निर्माण हेतु 5 लाख एवं ग्राम जोगनीपाली, बरिहापाली, टेमरी एवं कुटेला में रनिंग वाटर सिस्टम हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति डीएमएफ फंड से प्राप्त हुई है।
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र में हर सुविधा मौजूद हो इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा। सड़क, बिजली, पानी सहित मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए मैं सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ती रहूंगी।

विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल रही है जिसके लिए क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद एक जमीनी नेता के रूप में जानी जाती है और विकास कार्यों हेतु हमेशा प्रयासरत है। विधायक के प्रयासों का ही असर है कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल रही है।

Related News