Delhi Historic Budget: दिल्ली के लिए रेखा गुप्ता ने खोला सौगातों को पिटारा…1 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट..

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को अपना और सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं उन्होने राजधानी दिल्ली में 100 स्थानों पर अटल कैंटिन खोलने का एलान किया दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने के लिए 50 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात बजट में कही गई.

https://x.com/CMODelhi/status/1904418399188328480

 

Related News

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता  कहा कि पिछली सरकार ने राजनीतिक कारणों से केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में रोका नहीं होता तो विकास के लिए दिल्ली में धन की कोई कमी नहीं होती.आयुष्मान योजना सिर्फ इसलिए लागू नहीं की क्योंकि अरविंद केजरीवाल उसमें अपना नाम जोड़ना चाहते थे.इस योजना में हमने 2000 करोड़ रुपये प्रस्तावित करने का फैसला लिया है.

 

दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है.इसके अलावा मातृत्व योजना के लिए 210 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.इस योजना में गर्भवती महिलाओं को 21000 की मदद दी जाएगी.

 

Related News