Dangal Wrestling Competition : भारत की बेटी की हार से बिलासपुर मायूस, 27 साल पुरानी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता रद्द

Dangal Wrestling Competition :

Dangal Wrestling Competition : भारत की बेटी की हार से बिलासपुर भी हुआ मायूस

 

Dangal Wrestling Competition : बिलासपुर। नाग पंचमी पर न्यायधानी में आयोजित होने वाली 27 साल पुरानी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता इस साल नहीं हो रही है।लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में नौ अगस्त को नागपंचमी पर दंगल स्पर्धा होनी थी। इस परंपरा को तोड़ते हुए आयोजकों ने विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप प्रतियोगिता रद्द कर दी है। उनका कहना है कि यह सिर्फ शहर की नहीं, बल्कि पूरे भारत की हार है, जिसे हर भारतीय महसूस कर रहा है।

 

दंगल के संचालक महेश दुबे ने बताया कि दंगल की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन ओलिंपिक में विनेश जिन्होंने भारत के लिए कुश्ती में गौरव हासिल किया। षड्यंत्र के तहत प्रतियोगिता से बाहर किए जाने से आहत होकर कुश्ती से संन्यास लेने का निर्णय लिया, हमने इसी षडयंत्र को ध्यान में रखते हुए विरोध स्वरूप इस साल नागपंचमी पर होने वाले दंगल स्पर्धा को रद्द करने का निर्णय लिया।

शास्त्री मैदान में 27वां वर्ष

 

Gevra Mine Korba : गेवरा खदान में बारिश से तबाही, दर्जनों गाड़ियां-मशीन दबे, आइये देखे VIDEO

 

Dangal Wrestling Competition : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान के पहले शनिचरी में दंगल होता था, बाजार बढ़ता गया, वहां दंगल होना बंद हो गया। फिर इसे सन 1995 में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में शिफ्ट किया गया। इसके बाद सन 1996 में एक साल दंगल बंद रहा। जबकि, लोग दंगल देखने पहुंच रहे थे। साल 1997 में दंगल फिर प्रारंभ हुआ, जो अभी तक चल रहा है। इस साल 27वां वर्ष था। दंगल तीन वर्ग में आयोजित किया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ कुमार का पुरस्कार बच्चों को दिया जाता है। वहीं छत्तीसगढ़ अभिमन्यु का युवाओं और छत्तीसगढ़ केसरी का पुरस्कार 40 से अधिक उम्र के पहलवानों को दिया जाता है।