Young woman beats her married lover in public : जब युवती ने अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड को सरेआम थप्पड़ और चप्पलों से पीटा, आइये पढ़े पूरी खबर

Young woman beats her married lover in public :

Young woman beats her married lover in public :  शादीशुदा प्रेमी की युवती ने की सरेराह पिटाई

 

Young woman beats her married lover in public :  बिलासपुर । एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को सरेआम थप्पड़ और चप्पलों से पीटा। बताया जा रहा है कि युवक 4 बच्चों का पिता है, लेकिन लड़की से शादीशुदा नहीं हूं कहकर अफेयर किया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जब युवती को पता चला कि उसका प्रेमी शादीशुदा है, तब वह आग बबूला हो गई। बीच सड़क में ट्रैफिक पुलिस के सामने पिटाई करने लगी। घटना गुरुवार की शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

तखतपुर क्षेत्र के युवक से अफेयर

पीड़िता के मुताबिक उसका तखतपुर क्षेत्र के युवक के बीच अफेयर चल रहा था। युवक अपने आप को अविवाहित बताया और शादी करने का वादा किया। युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन जब युवती को पता चला तो बवाल हो गया।

30 हजार रुपए वापस नहीं करने पर पिटाई

युवक की सच्चाई सामने आने के बाद युवती अपने प्रेमी युवक से 30 हजार रुपए मांगने गई थी। इस दौरान उसके साथ एक युवक भी था। युवक ने जब पैसे नहीं दिए। इस दौरान युवक भागने लगा, जिसे उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया।

बीच-बचाव करते रहा ट्रैफिक जवान

महाराणा प्रताप चौक में जब युवक की सरेराह पिटाई की जा रही थी, तब वहां ट्रैफिक का जवान भी तैनात था। वह युवती और उसके साथ आए युवक को मारपीट करने से रोकने का प्रयास करता रहा, फिर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची।

टीआई बोले- किसी ने नहीं कराई FIR

 

Dangal Wrestling Competition : भारत की बेटी की हार से बिलासपुर मायूस, 27 साल पुरानी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता रद्द

Young woman beats her married lover in public : सिविल लाइन थाना टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि पुलिस की टीम युवक और युवती दोनों को थाने लेकर आई थी। थाने में युवक ने युवती को 30 हजार रुपए लौटा दिए। युवक और युवती ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने शांति भंग करने पर युवक और युवती के खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।