Corona : कोरोना से मुक्ति के लिए  समूचे ब्रज मंडल में धार्मिक आयोजन

Corona

Corona : कोरोना से मुक्ति के लिए  समूचे ब्रज मंडल में धार्मिक आयोजन

Corona मथुरा !  समूचे ब्रज मडल को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा पर पीर बाबा मन्दिर शेरगढ़ में 24 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए धार्मिक आयोजन किये जा रहे है।

Gariaband latest news : अक्ती तिहार पर रचाई गुड्डे-गुड़िया की शादी
महान तपस्वी संत नागरीदास महराज ने रविवार को बताया कि यह धार्मिक आयोजन का ही प्रभाव था कि कोरोना वाइरस की दूसरी लहर से पास के पीरपुर गांव को पूरी तरह से कोरोना से मुक्त रखा जा सका। ग्रामीणों का भी इसमें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयेाग था। पूर्ण समर्पण भाव से की गई आराधना कभी बेकार नही जाती।


Corona उन्होंने बताया कि इस अनूठे कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र के महान संतों को भी आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश सरकार के गन्ना विकास विकास और चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी,राज्य मत्री अजीतपाल पूर्व मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा,पूर्व मंत्री शिवपाल यादव, पूर्व मंत्री तेजपाल सिह, विधायक राजेश चौधरी आदि के साथ साथ समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को इसलिए बुलाया गया है कि सच्चे दिल से की गई सामूहिक आराधना बेकार नही जाती।इसमें सात गांव के ग्रामीण भी समय समय पर भाग लेंगे।

 

Corona
Corona : कोरोना से मुक्ति के लिए  समूचे ब्रज मंडल में धार्मिक आयोजन

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
Corona संत ने बताया कि इस अवसर पर एक ओर जहां श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कृष्णचन्द्र शास्त्री द्वारा भगवत लीला का प्रस्तुतीकरण होगा तो दूसरी ओर अनवरत चलनेवाला काली मां का देवी यज्ञ भी चलता रहेगा क्योंकि इस मन्दिर की विशेषता है कि यहां का धूना ( हवन कुंड की आग) कभी शांत नही होती। शेरगढ़ कस्बे से लगभग दो किलोमीटर दूर पीरबाबा मन्दिर प्राचीन एवं ऐतिहासिक है।इस मन्दिर में मां यशोदा एवं नन्दबाबा ने भी देवी की आराधना की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU