chandigarh latest news : अमृतपाल की गिरफ्तारी : कल रात भर सो नहीं सके थे मान

chandigarh latest news :

chandigarh latest news अमृतपाल की गिरफ्तारी : कल रात भर सो नहीं सके थे मान

chandigarh latest news चंडीगढ़ !  कथित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की 35 दिन बाद गिरफ्तारी के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि वह कल रात भर सो नहीं सके थे।अमृतपाल सिंह को आज सुबह मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
chandigarh latest news मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “मैं पूरी रात नहीं सोया। मेरे पास रात में ही सूचना आ गयी थी। तो मैं हर पंद्रह मिनट – आधे घंटे बाद मैं पूछता रहता था, क्या हुआ? मैं नहीं चाहता था कि कोई खूनखराबा हो।

या ऐसी स्थिति बने कि कानून एवं व्यवस्था दांव पर लग जाए।”श्री मान ने कहा कि लेकिन प्रदेशवासियों के चैन के लिए एक रात या कुछ रातें उन्हें सोना न पड़े तो कोई बात नहीं क्योंकि प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते यह उनका फर्ज है।

Corona : कोरोना से मुक्ति के लिए  समूचे ब्रज मंडल में धार्मिक आयोजन
chandigarh latest news  श्री मान ने बताया कि अमृतपाल को पहले भी गिरफ्तार किया जा सकता था लेकिन उनकी सरकार व पुलिस संयम से काम ले रही थी क्योंकि वह कोई खूनखराबा नहीं चाहते थे और राज्य की अमन शांति भंग नहीं होने देना चाहते थे।


उन्होंने कहा कि पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल व उसके साथियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था और कुछ लोग पकड़े गये थे, कुछ लोग नहीं पकड़े गये थे। उन्होंने कहा कि चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते लेकिन हम नहीं चाहते थे कि खूनखराबा हो, गोली चले।


chandigarh latest news  मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए अजनाला थाने में अमृतपाल व उसके समर्थकों के हंगामे के समय भी संयम से काम लिया गया।


मान ने कहा कि जो लोग भी देश की अमन शांति या कानून तोड़ने की कोशिश करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। प्रतिशोध की राजनीति नहीं होगी।

chandigarh latest news :
chandigarh latest news : अमृतपाल की गिरफ्तारी : कल रात भर सो नहीं सके थे मान


उन्होंने इस दौरान शांति व भाईचारा बनाये रखने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया और दोहराया कि प्रदेश की अमन शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU