Balodabazar Breaking चलती कार में आग, ग्रामीणों की मदद से बुझाई आग नहीं मिल पाई फायर ब्रिगेड की सुविधा, देखिये VIDEO

Balodabazar Breaking चलती कार में आग, ग्रामीणों की मदद से बुझाई आग नहीं मिल पाई फायर ब्रिगेड की सुविधा

 

 

 

Balodabazar Breaking बलौदाबाजार !  जिले में इन दिनों आगजनी की घटनाओं में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं मिल पाने से लोगों को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसका एक बड़ा खामियाजा आज देखने में आया जहाँ ग्राम अमेरा मे सड़क पर फायर स्टेशन से कुछ ही दुरी पर एक राह चलती कार में आग लग गया और वह जल गयी। सूत्रों के मुताबिक फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं मिल पाने का एक प्रमुख कारण चुनाव को देखते हुए ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु फायर ब्रिगेड की टीम को स्टांग रूम में तैनात किया गया है जिसकी वजह से लोगों को सहायता नहीं मिल पा रही है ।

घटना आज दोपहर की है जब

बलौदाबाजार अंबुजा सीमेंट संयंत्र के वर्मा परिवार उस समय बाल बाल बच गये जब वे राजधानी से सपरिवार खरीददारी कर वापस बलौदाबाजार अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान ग्राम अमेरा मे उनकी कार में आग लग गयी जिसकी जानकारी पीछे आ रहे दुसरे वाहन चालक ने दी आनन फानन मे कार चालक ने कार रोकी और सभी परिवार के सदस्य कार से बाहर आ गये और उनके देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

पलारी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार अंबुजा कालोनी निवासी परमानंद वर्मा पिता पूना राम वर्मा सपरिवार रायपुर अपनी कार क्रमांक cg22 8506 से रायपुर गगये थे जहाँ से वापसी के दौरान ग्राम अमेरा में चलती कार में आग लग गयी । इस घटना में वर्मा परिवार बच गया पर कार में रखा मोबाईल लैपटॉप व कपड़े सहित कुछ नगदी रूपये जल गए ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है जांच की जा रही है।

फिलहाल पलारी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU