Surguja Police ससुराल वालों द्वारा दहेज़ को लेकर महिला के साथ मारपीट, आरोपी पति समेत कई गिरफ्तार

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Police ससुराल वालों द्वारा दहेज़ को लेकर महिला के साथ मारपीट, आरोपी पति समेत कई गिरफ्तार

 

Surguja Police सरगुजा !  प्रार्थिया पुलिस चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2012 मे प्रार्थिया का कोट निवासी उमाशंकर यादव संग सामाजिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ था। जिससे प्रार्थिया क़े 02 बच्चे भी हैं, शादी क़े 01 साल क़े बाद से ही प्रार्थिया क़े ससुराल वाले द्वारा कम दहेज़ को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा है और पीड़िता के साथ मारपीट भी करते आ रहे हैं, पीड़िता देर शाम घर मे खाना बना रही थी. इसी दौरान घरेलू बात कों लेकर विवाद करते हुए पति उमाशंकर यादव ने प्रार्थिया को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा , और पीड़िता क़े ससुर भोला यादव डंडा से प्रार्थिया क़े साथ मारपीट किया गया हैं. इसके साथ ही सास राधा यादव एवं ननद सोनू यादव प्रार्थिया कों जादू टोना करने और टोनही कहकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया गया हैं।

जिससे पीड़िता कों चोट भी आई हैं, और सभी आरोपी मिलकर प्रार्थिया कों घर से निकाल दिए हैं, मामले मे प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 120/24 धारा 294, 506, 323, 34, 498 (ए) भा.द.वि., टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4,5 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

Surguja Police दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पिड़िता क़े परिजनों क़े बयान दर्ज किये गए एवं मामले क़े आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे, पुलिस टीम क़े सतत प्रयास से मामले क़े आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा पूछताछ मे अपना नाम उमाशंकर यादव उम्र 32 वर्ष (पिड़िता का पति), भोला प्रसाद यादव उम्र 52 वर्ष (पिड़िता का ससुर), राधा यादव उम्र 50 वर्ष (पिड़िता की सास), सोनू यादव उम्र 31 वर्ष (पिड़िता की ननद) सभी साकिन कोट डांडपारा पुलिस चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा का होना बताये, आरोपियों से घटना क़े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों क़े विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

 

Collector and District Election Officer कलेक्टर के अभिनव प्रयासों से 37 मतदान केंद्रों में दर्ज  100% मतदान

सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर राजेंद्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, प्रधान आरक्षक संजय कुमार नागेश,आरक्षक अरविन्द तिवारी, राकेश एक्का शामिल रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU