पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा 1 करोड़ 71 लाख की लागत से किया जा रहा काम
भानुप्रतापपुर। पुलिस थाना परिसर के अन्दर निर्माधीन बहुमंजिला इमारत में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। 1 करोड़ 71 लाख की लागत से बनाये जा रहे नया बिल्डिंग भवन का काम पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है। बिल्डिंग का ठेकेदार दुर्ग के राहूल राय द्वारा बनाये जा रहे है। पारसमणी साहू इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड के द्वारा निर्माधीन बिल्डिंग भवन के निरीक्षण के लिए पहुचे कालम आडा तिरछा, व गुणवत्ताहीन कार्य को देखते हुए नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई एवं कलाम को तोड़कर पुनः निर्माण करने को कहा गया लेकिन ठेकेदार के द्वारा इंजीनियर के बातो को नज़र अंदाज़ करते हुए अपने मनमानी किया जा रहा है।
बता दे कि भानुप्रतापपुर ब्लॉक होने के कारण थाना में भी रोजना कई प्रकार के प्रकरण दर्ज होते रहते हैं छोटा जगह में काम करने में बड़ी परेशानी होता हैं। जिसको देखते हुए नया थाना भवन के लिए लम्बे समय से मांग किया जा रहा था सरकार के द्वारा 01 करोड़ 71 लाख का डबल स्टोरेज वाला नया थाना भवन बनने के लिए स्वीकृति प्रदान किया। जिसका निर्माण जिसमें ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही हैं, आड़ा तिरछा कॉलम व बीम खड़ा कर गुडवत्ताहीन थाना भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार को पुलिस हाउसिंग बोर्ड का भरपूर सहयोग मिल रहा है। करोड़ की लागत से बन रहा थाना भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर द्वारा निर्माण कार्य का सही तरीके से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिसका ठेकेदार फायदा उठाकर ठेकेदार अपने मनमर्जी से निर्माण कार्य कर रहा है। कॉलम ढलाई करने के लिए जो मसाला बनाया जा रहा है उसमें भी कंक्रीट व रेत की मात्रा ज्यादा लगाई जा रही हैं सीमेंट की मात्रा बहुत ही कम लगाई जा रही हैं। निर्माण स्थल में टेस्ट क्यूब का भी निर्माण नहीं किया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर का कहना हैं कि आड़ा तिरछा कॉलम व दीवाल को तोड़ने को कहा गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा इंजीनियर के बातों को नज़र अंदाज़ करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है। थाना भवन का निर्माण कर रहा ठेकेदार न तो दोबारा तराई कर रहा है और ना ही निर्माण में अच्छे मटेरियल का ही उपयोग कर रहा है। इससे थाना भवन की गुणवत्ता बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नगर के नागरिकों का मांग हैं कि थाना भवन का निर्माण किया जा रहा है उसे गुणवत्ता के साथ किया जाएं क्योंकि इसके बाद पता नहीं कितने सालों बाद नया भवन नसीब हो होंगा। पुलिस हाउसिंग बोर्ड को भी आरोप लगाया कि वे इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Related News
टेस्ट क्यूब का निर्माण नहीं
शासकीय भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल में भवन में उपयोग होने वाले कंक्रीट का टेस्ट क्यूब का निर्माण करना रहता है। जो कंक्रीट की संपीड़न मजबूती का मूल्यांकन करती है। यह सुनिश्चित करता है कि कंक्रीट अपनी डिज़ाइन की गई शक्ति को पूरा कर सके। यदि टेस्ट क्यूब का निर्माण नहीं किया जाता है, तो कंक्रीट की गुणवत्ता की गारंटी नहीं दी जा सकती है। ठेकेदार द्वारा जांच के लिए भेजे जाने वाली टेस्ट क्यूब को अगल जगह अच्छे मटेरियल से निर्माण कर जांच के लिए भेजी जा रही हैं।
पुलिस हाउसिंग बोर्ड सब इंजीनियर : पारसमणी साहू
भानुप्रतापपुर थाना के कई कलाम बेंड हैं उसे ठेकेदार को तोड़ने के लिए मौखिक बोला गया था, अगर कॉलम को तोड़ा नहीं गया है तोड़ाया जाएगा।