पंचायत भवन में वैकल्पिक संचालन हो रहा है
सरायपाली :- ठेकेदारों द्वारा भवन , सड़क पुल पुलियो निर्माण का ठेका तो ले लिया जाता है किंतु अक्सर देखा जाता है कि ठेकेदार व निर्माण एजेंसियों द्वारा समय पर कार्य पूर्ण नही होने से इनसे लाभान्वित होने वालों को सुविधाओ का लाभ नही मिल पाता । कभी कभी विभाग व सरकार से राशि असबंटन मे विलम्ब होने के कारण भी निर्माण कार्य प्रभावित होते हैं इसका साक्षात उदाहरण सागरपाली में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन को देख जा सकता है । आज 9 व्यवतीत हो जाने के बाद भी बन्द होने के बाद इसक्जे निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो पा रहा है ।। जिसके चलते ग्रामीणों को बेहतर व सुरक्षित स्वास्थ्य लाभ की सुविधा नही मिल पा रही है ।
इस संबंध में पूर्व सरपंच कालिन्द्री मुन्ना अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि सागरपाली में उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु नए भवन के लिए वर्ष 2022-2023 में 28 लाख 75 हजार रुपये स्वीकृत किया गया था । जिसका टेण्डर विभाग द्वारा cgmsc योजना के तहत किया गया था । इस भवन निर्माण का ठेका बसना निवासी ठेकेदार प्रकाश जैन ने लिया था व ठेके लेकर कार्य चालू किया गया था । ग्रामीणों को उम्मीद थी कि नए भवन बन जामे से उन्हें अच्छी व सुविधा युक्त उपचार मिल सकेगा किंतु विगत 9 माह से इसक्जे निर्माण अधूरा छोड़कर केसरी बन्द कर दिया गया है ठेकेदार से पूछने पर उसका कहना है कि विभाग से भुगतान नही मिलने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है ।
व्यापारिक दृष्टिकोण से देखा जावें तो आसपास के 50 ग्रामो के ग्रामीणो का सागरपाली आना जाना लगा रहता है। अनेक ग्रामीणजन छोटे मोटे उपचार के लिए यहां आते हैं किंतु अभी वर्तमान में पंचायत भवन के अतिरिक्त भवन में हास्पिटल का संचालन वैल्पिक व्यवस्था के तहत एक छोटे से कमरे में संचालित होने से अनेक प्रकार की सुविधाएं नही मिल पा रही है तो वही भीड़ बढ़ जाने पर संचालन करना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीणजनों ने नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु विधायक चातुरी नन्द को भी अवगत कराया गया है । ग्रामीण जनों ने इस हास्पिटल भवन को जल्द तैयार करके स्वास्थ्य सेवा सुचारू रूप से संचालित किए जाने की मांग की है ।