Congress PC: डबल इंजन सरकार फेल, किसानों-आदिवासियों के साथ धोखा-सचिन पायलट

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे (7 जुलाई) से पहले प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पायलट ने कहा कि “मोदी-शाह के दौरे के बावजूद छत्तीसगढ़ की हालत बदतर है। डबल इंजन सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।”

प्रमुख आरोप:
– किसानों की उपेक्षा: “DAP उपलब्ध नहीं, NPK खाद भी अपर्याप्त। कांग्रेस की 17 जनहित योजनाएं बंद की गईं।”
– कानून-व्यवस्था चरमराई: “हर जिले में लूट, बलात्कार और गोलीकांड। पुलिस का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।”
– संसाधनों का निजीकरण: “सरकार आदिवासियों की जमीन और प्रदेश के संसाधन चंद लोगों को बेचने पर आमादा है।”

खड़गे के रायपुर आगमन की तैयारी:
7 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान में *’किसान-जवान-संविधान’* जनसभा आयोजित की जाएगी, जहां 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले पायलट ने पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं के साथ बैठकें कर रणनीति तैयार की।

भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार:
– “37 हजार करोड़ का कर्ज लेकर भी सरकार विकास दिखाने में विफल।”
– “दिल्ली से सीखी गई दमनकारी नीतियों ने लोकतंत्र को कमजोर किया है।”
– “शिक्षकों और आदिवासियों के साथ अन्याय जारी।”