collision between bus and truck : बस और ट्रक के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 11 अन्य घायल

collision between bus and truck :

collision between bus and truck : कैमूर : बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 11 घायल

collision between bus and truck : भभुआ !  बिहार में कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह बस और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस पर सवार लोग गया से पिंडदान करने के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 2 पर बरहुली गांव के समीप बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस घटना में बस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये।

Junior World Championships 2024 : भारतीय महिला और पुरुष निशानेबाजी टीम ने जीता Gold Medal

collision between bus and truck : सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील निवासी विश्वनाथ मिश्र, स्वामी बिन्द और जितेन्द्र तिवारी के रूप में की गयी है।घायलों को मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है।

Related News