रायपुर। सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार लगातार छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ाने को और राज्य के उघोगों को नई उर्जा प्रदान करने प्रयासरत है.
प्रदेश में विकास की गति को तेजी देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विदेश यात्रा करेंगे.
वे जापान और दक्षिण कोरिया की 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगें.
छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम साय की यह पहली विदेश यात्रा होगी. सीएम साय 21 अगस्त की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे और शाम को जापान के लिए रवाना होंगे.
उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी शामिल रहेंगे. जापान प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वहां के उद्योगपतियों, निवेशकों और अधोसंरचना क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे.
विदेश दौरे के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री साय दक्षिण कोरिया जाएंगे, जहां उद्योग और अधोसंरचना क्षेत्र में साझेदारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री और उनकी टीम 31 अगस्त की शाम दिल्ली लौट आएंगे.