रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के समापन अवसर पर आज नया रायपुर में संपादक, पत्रकार और मीडिया जगत से जुड़े लोगों से बातचीत की। सीएम साय ने सबसे पहले सभी समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक मीडिया को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि सभी ने सुशासन तिहार को लेकर जिस तरीके से कवरेज दिया और उसका प्रचार-प्रसार किया वो बहुत ही सराहनीय है।
सीएम साय ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में 18 लाख गरीबों को आवास से वंचित कर दिया था। 2023 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह गारंटी दी थी कि भाजपा सरकार आते ही सभी गरीबों को मकान दिया जायेगा। हमारी सरकार ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ लेने के दूसरे ही दिन केबिनेट की बैठक में सबसे पहले गरीबों को आवास देने का निर्णय लिया। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से जो भी वादे और गारंटी दी थी उसे हमारी सरकार पूरा कर रही है। मोदी की गारंटी का मतलब है पूरा होना।
सुशासन तिहार में मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया गया है। इसी को देखने के लिए सभी जिलों के दौरे पर निकले थे। इस दौरान राशन, पानी और बिजली जैसी मूलभूत चीजें आम आदमी तक पहुंच रही हैं कि नहीं उसे सीधे तौर पर देखा। समस्याओं का समय पर निराकरण करना, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना, विकास कार्याे की जमीनी सच्चाई, विकास कार्य में गति लाने, समाजिक संगठनों से सीधे संवाद करना, पारदर्शिता, जवाबदेही और सेवा भावना को बढ़ावा देना इस सुशासन तिहार के ये 4 प्रमुख उद्देश्य थे, जो कि 3 चरणों में चला। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सीधे जनता के बीच गये और उनकी समस्याओं और आवेदनों को लिया। द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। तीसरे चरण में 5 मई से शुरू किया गया जिसका आज समापन हो रहा है। प्रथम चरण में कुल 41, 21, 042 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें ग्रामीण क्षेत्र से 38 लाख 44 हजार दो सौ पचास और शहरी क्षेत्र से 2 लाख 76 हजार,792 आवेदन मिले। इसमें 40 लाख 40 हजार 147 मांग थी और 80, 895 शिकायतें थी। द्वितीय चरण का कई मांगो को पूरा किया गया औैर शिकायतों का निराकरण भी किया गया। तृतीय चरण में हम खुद समस्याओं को हल करने और जनता से मिलने निकले। इस दौरान कई गांवों का दौरा कर वहां पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान भी किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग इक_ा हुए। बातचीत के दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी से खुशी हुई कि हमारी सरकार की योजनाओं सभी लोगों तक पहुंच रही है। एक जिले में चौपाल, एक जिले में समाधान शिविर और 3 जिलों की समीक्षा बैठक एक दिन में की गई। राशन से संबंधित एक भी शिकायत नहीं आई। सबसे ज्यादा शिकायत प्रधानमंत्री आवास को लेकर मिली। अभी केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले में आये थे जिन्होंने 3 लाख आवास दिये। वर्तमान में जुलाई तक आवास प्लस का सर्वे चल रहा है। सर्वे की सूची केन्द्र सरकार को भेजी गई है। जिसका भी नाम सूची में होगा उसे मकान मिलेगा। अभी इतने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गये हंै कि गांव में मकान बनाने के लिए राजमिस्त्री नहीं मिल रहा है। एक समस्या प्रमुख रूप से आई है जो कि पेयजल की है। इसे लेकर भी पीएम की महत्वपूर्ण योजना जल-जीवन मिशन प्रदेश में चल रही है। जल्द ही सबको शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। 33 जिलों के प्रवास और हजारों लोगों के संवाद से जो फीडबैक मिला है वो अच्छा है। सुशासन तिहार के दौरान 12 हजार राशनकार्ड बने है। सुशासन तिहार के लोगो को फायदा मिला है और समीक्षा बैठक के माध्यम से अधिकारियों में कसावट आई है।
सुशासन तिहार के समापन पर सीएम साय ने की मीडिया से चर्चा

31
May