Chhollywood News : छत्तीसगढ़ी फिल्म Sidhwa Sajan की चोरी : यूट्यूब पर फिल्म लीक कर कमाए लाखों, रायपुर पुलिस ने चैनल संचालक पर कसा शिकंजा

Chhollywood News

Chhollywood News : रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) में पायरेसी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चर्चित फिल्म ‘सिधवा साजन’ (Sidhwa Sajan) को गैरकानूनी तरीके से यूट्यूब पर अपलोड करने वाले एक चैनल संचालक के खिलाफ आमानाका पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने फिल्म निर्माता की बिना अनुमति के फिल्म को इंटरनेट पर लीक कर लाखों रुपये की कमाई की थी।

Chhollywood News : 35 लाख का नुकसान, लाखों व्यूज से की चांदी टाटीबंध निवासी फिल्म निर्माता दिनेश कुमार मिश्रा (व्हीआरएस प्रोडक्शन) ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी साल 2014 की सेंसर बोर्ड प्रमाणित फिल्म ‘सिधवा साजन’ को SDF PRODUCTION नामक यूट्यूब चैनल ने चोरी कर लिया। आरोपी सुनील दिवाकर ने फिल्म को अवैध रूप से अपलोड किया, जिसे 5.5 लाख से ज्यादा बार देखा गया। फिल्म के निर्माण में करीब 35 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसका कॉपीराइट अभी भी निर्माता के पास ही है।

यूट्यूब पर ऐसे पकड़ा गया ‘चोर’ घटना का खुलासा तब हुआ जब निर्माता ने खुद यूट्यूब पर अपनी फिल्म को दूसरे के चैनल पर चलते देखा। आरोपी ने न केवल फिल्म के राइट्स का उल्लंघन किया, बल्कि विज्ञापन के जरिए भारी मुनाफा भी कमाया, जबकि निर्माता को आर्थिक चपत लगी। साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सेंसर सर्टिफिकेट, प्रोड्यूसर कार्ड और यूट्यूब के स्क्रीनशॉट सौंपे गए हैं।

कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी सुनील दिवाकर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63(B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट्स और मोबाइल नंबर के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है। क्षेत्रीय सिनेमा के जानकारों का कहना है कि पायरेसी के खिलाफ इस तरह की सख्ती से स्थानीय कलाकारों और निर्माताओं का मनोबल बढ़ेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *