Chhattisgarh Battalion : लेफ्टिनेंट कर्नल के मार्गदर्शन में 27 छत्तीसगढ़ बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-15 का आगाज

Chhattisgarh Battalion

Chhattisgarh Battalion :  लेफ्टिनेंट कर्नल के मार्गदर्शन में 27 छत्तीसगढ़ बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-15 का आगाज

 

Chhattisgarh Battalion :  गरियाबंद । छत्तीसगढ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एनसीसी के द्वारा प्रतिवर्ष छात्र सैनिकों को दिया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर डिविजन व सीनियर विंग एवं जूनियर डिविजन व जूनियर विंग का संयुक्त रूप से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ लखौली आरंग में किया गया !

Related News

जिसमें आज प्रथम दिवस शिविर में शामिल होने आए समस्त छात्र सैनिकों का दस्तावेज परीक्षण जांच उपरांत उन्हे शिविर में शामिल किया गया विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों से कुल 550 कैडेट शामिल हो रहे है दस्तावेज परीक्षण में प्रमुख रूप से सूबेदार मेजर सत्यवर्त सिंग,ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जगदीश सिंग, बीएचएम दिनेश सिंग, एमटी जेसीओ सुबेदार केशव दत्त,सुबेदार नरोत्तम सिंग, सुबेदार बलबीर सिंग, थंब वेरिफिकेशन हेतु हवलदार रंजित सिंग, हवलदार सागर, हवलदार परविंदर सिंग रहे साथ ही रिफ्रशमेट प्रदान करने का कार्य हवलदार कुलभूषण ने किया !

Sarguja alumina factory accident :  एल्यूमिना रिफायनरी हादसा: जीएम, मैनेजर, ठेकेदार सहित 6 के खिलाफ FIR दर्ज,  फैक्ट्री सील 

Chhattisgarh Battalion :  बटालियन के लिपिक वर्ग में प्रमुख लिपिक संतोष ओटवानी, सुमन कोसले व नरेंद्र बारले शामिल रहे विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय से सात एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जिनमे कैप्टन डी के ध्रुवा,लेफ्टीनेंट रवि बंजारे, सेकंड आफीसर शेख रमजानी,सेकंड आफिसर सागर शर्मा, थर्ड आफिसर विवेक वर्मा, थर्ड आफिसर पी एल वर्मा ,केयर टेकर पीयूष उपाध्याय, केयर टेकर चेतना नायक साथ ही बटालियन के अन्य पी आई स्टाफ सक्रिय रूप से रहे। दस दिवसीय इस शिविर में छात्रों को पीटी ,ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फायरिंग, फील्ड क्रॉप एवं बैटल क्रॉप, के अलावा एनसीसी पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों की जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक कुल 350 छात्र सैनिकों का पंजीयन किया जा चुका है।

Related News