CG NEWS : ग्रामीणों को जर्जर रोड से मिलेगा छुटकारा, विधायक ने दिया आश्वाशन, 4.50 करोड़ का स्वीकृति के लिए भेजा गया मांगपत्र

@राजेश साव

महासमुंद। कंचनपुर के सरपंच और ग्रामवासियों ने बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल से मिलकर 80 वर्ष पूर्व जर्जर मार्ग की मांग कलेक्टर, SDM संबंधित अधिकारी को कई बार ज्ञापन सौप चुके थे। इसके अलावा प्राथमिक शाला कंचनपुर में शिक्षक की व्यवस्था, उचित मुल्य की दुकान में राशन की भरपाई की मांग को लेकर सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपे थे। जिसका निराकरण नही होने पर क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया।

 

Related News

ALSO READ :CG NEWS : एशिया के सबसे ऊंचे 120 फिट शिवलिंग का हुआ महाअभिषेक, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, देखें Video….

जिसके बाद स्कूली बच्चों और क्षेत्रवासियों को अब मिल सकता है जर्जर मार्ग से छुटकारा ,जर्जर मार्ग के चलते बच्चे स्कूल जाना पढ़ाई-लिखाई तक भी छोड़ते थे, बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ग्रामीणो को आस्वासन दिया है। महासमुंद जिला पिथौरा ब्लाक कंचनपुर के ग्रामीण मूलभूत एवं अन्य समस्याओं को लेकर विधायक से मिले ,बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा 80 वर्ष पूर्व जर्जर मार्ग की स्वीकृति राशि 4.50 करोड़ की मांगपत्र भेजा गया है।

ALSO READ : CG NEWS : रेत तस्करी का हाईटेक तरीका अपना रहे तस्कर, विधायक ने रेड मारकर किया भंडाफोड़

 

बता दें, कि बरसात के बाद सारी मूलभूत की समस्याएं सभी पूर्ण हो जाएगी। बसना विधान सभा मे लगभग हर जगह मूल भूत की समस्याएं है बरसात के नाम कार्य रुका हुआ है। बरसात के बाद जर्जर मार्ग की समस्या समाप्त होगा।

 

Related News