CG NEWS : “जन सहयोग” के स्वच्छता अभियान को, विधायक, कलेक्टर और अनेक विभागों का मिला सहयोग…..

@विरेन्द्र यादव

कांकेर। शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” को आज अपने स्वच्छता अभियान में काँकेर कलेक्टर नीलेश महादेव, काँकेर विधायक आशाराम नेताम, ए एस पी मनीषा ठाकुर रावटे सहित, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, उद्यानिकी विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग, जिला पंचायत विभाग, यातायात पुलिस आदि का भी भरपूर सहयोग मिला।

 

Related News

जिसके चलते पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष बैजनाथ तालाब के किनारे स्थित राजीव मितान पार्क की साफ़ सफ़ाई का कार्य बड़ी तेज़ी से पूर्ण कर लिया गया, जहां से 25 ट्रक से भी अधिक कचरा निकाल कर नगर पालिका की गाड़ियों के सुपुर्द किया गया। चिल्ड्रन्स पार्क के इस उद्धार कार्य में कलेक्टर के दो बच्चों ने भी अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया।

 

ALSO READ : CG NEWS : ग्रामीणों को जर्जर रोड से मिलेगा छुटकारा, विधायक ने दिया आश्वाशन, 4.50 करोड़ का स्वीकृति के लिए भेजा गया मांगपत्र

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे भी सफ़ाई अभियान में निरंतर भाग लेती रही हैं। बता दें कि अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में “जन सहयोग ” का स्वच्छता अभियान विगत 12 वर्षों से जारी है। जिसके अंतर्गत काँकेर शहर के विभिन्न स्थलों के अलावा शहर की जीवन रेखा दूध नदी की भी सफ़ाई की जाती है।

 

ALSO READ : CG NEWS : एशिया के सबसे ऊंचे 120 फिट शिवलिंग का हुआ महाअभिषेक, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, देखें Video….

 

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारे समाजसेवी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं ,जिससे “जन सहयोग” संस्था का नाम हो रहा है । हमसे भी जितना हो सकेगा, अपने शहर काँकेर के सौंदर्यी करण के लिए अवश्य करेंगे। कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर द्वारा भी “जन सहयोग” संगठन की प्रशंसा की गई और उन्होंने कहा कि काँकेर के तालाब ,पार्क आदि में साफ सफ़ाई का कार्य हो चुका है। जिसमें हम शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी सहयोग दिया है।

ALSO READ :CG NEWS : रेत तस्करी का हाईटेक तरीका अपना रहे तस्कर, विधायक ने रेड मारकर किया भंडाफोड़

 

उन्होंने कहा कि अब ऐसा ही अभियान हम गढ़िया पहाड़ के ऊपर भी चलाना चाहते हैं, जहां घूमने और पिकनिक मनाने वालों के द्वारा बहुत सारा कागज़, झिल्ली तथा प्लास्टिक का कचरा वहीं फेंक दिया जाता है , उसकी सफ़ाई में भी हम लोग “जन सहयोग” संस्था को सहयोग देंगे ,जो कि काँकेर शहर को सुंदर बनाने की दिशा में एक ठोस क़दम होगा। “जन सहयोग” के आज के कार्यक्रम का जो कि बहुत बड़े पैमाने पर इतने विभागों के सहयोग से हुआ है, आम जनता पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है।

 

Related News