CG NEWS- आरक्षको की तत्परता से वाहन चालक को समय पर मिला ईलाज

बची जान

बलौदाबाजार

कोतवाली पुलिस की पेटोलिंग पुलिस के दो जवानों आरक्षक मोहन जांगड़े व अश्वनी पैकरा की तत्परता से एक्सीडेंट में ट्रेन के केबिन में फंसे हुए वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाल जिला हास्पिटल में भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच गयी।

Related News

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लवन बायपास रोड में दो टके आपस में टकरा गये जिससे एक ट्वीट का केबिन बुरी तरह पिचक गया और उसमें वाहन चालक फंस गया। वही रात्रि गश्त में निकले कोतवाली पुलिस पेटोलिंग पार्टी के दो जवान मौके पर पहुँच तत्परता दिखाई और वाहन में फंसे वाहन चालक को बाहर निकाल जिला हास्पिटल में भर्ती करवाकर ईलाज करवाया। समय पर पुलिस जवानों के पहुंचने और तत्परता से कार्य करने से वाहन चालक की जान बच गयी है वही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Related News