CG NEWS: जमीन विवाद में भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या, बरसों से चल रहे विवाद का ऐसे हुआ अंत

CG  NEWS: धमतरी ।छत्तीसगढ़ के धमतरी में आए दिन हो रहे हत्या, चोरी और चाकूबाजी ने लोगों को झकझोर रख दिया है,बीते दिनों जहां शहर के बठेना वार्ड में आरोपी ने सारेराह वन विभाग के कर्मचारी की स्कूटी के चाबी से सीने में वार कर हत्या कर दिया था,हालांकि मामले में पुलिस ने कुछ घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था।
CG  NEWS: वहीं अब धमतरी जिले के भखारा इलाके से हत्या का एक और सनसनी खेज मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि यहां भखारा थाना क्षेत्र के भठेली में भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी,इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है।
CG  NEWS: जानकारी के मुताबिक भठेली निवासी बिहारी लाल और उसके भतीजे की शीत कुमार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, बताया जा रहा है कि आज सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और देखते ही बात मारपीट तक बढ़ गई,इसी बात से तमतमाए भतीजे शीतकुमार ने लोहे के पट्टे से अपने चाचा बिहारी लाल के सर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG  NEWS: इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में मामले की जॉच शुरु कर दी है।

Related News