CG News : सिंगोड़ी तराई में नगर स्वराज अभियान के तहत शिविर का आयोजन
CG News : नारायणपुर। गुरुवार को वार्ड क्रमांक 05 सिंगोड़ी तराई में नगर स्वराज अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड वासियों द्वारा नगरपालिका तथा अन्य विभागों से संबंधित सेवाओं जैसे सफाई व्यवस्था ,नल कनेक्शन,लोक निर्माण विभाग,पेंशन,स्वस्थ,विद्युत ,राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित ऋण योजनाओं , राशन कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास पट्टा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड ,तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हेतु शिविर का आयोजनकीय गया !
CG News : जिसमे 207 आवेदन प्राप्त हुआ तथा साथ ही साथ नगर पालिका के करो का भुगतान हेतु शिविर में सुविधा प्रदान की गई।उक्त शिविर में नगर पालिका परिषद नारायणपुर अध्यक्ष सुनीता मांझी एवम वार्ड क्रमांक 5 जयंती जैन तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कोर्राम शिविर में उपस्थित होकर वार्ड वासियों की समस्या का त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए गए ।
Korea Collector : घोर लापरवाही के कारण मनरेगा तकनीकी सहायक की सेवांए समाप्त
तथा दिनांक 2 .8 .2024 दिन शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 8 ,9, और 12 के वार्ड वासियों हेतु जगदीश मंदिर प्रांगण में शिविर का आयोजन किया जाएगा।