CG Breaking : छात्राओं को पेशाब पीने के लिए कहने वाले प्रधानाध्यापक निलंबित…..पढ़े पूरी खबर

CG Breaking :

CG Breaking :  निलंबित हुआ छात्राओं को पेशाब पीने को कहने वाला फुलिडुमर माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक त्रिपाठी

CG Breaking :  बलरामपुर !   छात्राओं को पेशाब पीने के लिए कहने वाले छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में वाड्रफनगर के फुलिडुमर माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण त्रिपाठी को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है और खण्ड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए है।


बलरामपुर के कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “ जैसे ही यह बात हमारे संज्ञान में आई हमने तत्काल फुलिडुमर माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है और खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए है।”


प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में सोमवार को विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवाई एंबेडाजोल की गोली खिलाई जा रही थी, लेकिन विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं थी। छात्राओं ने जब त्रिपाठी से इस संबंध में शिकायत की, तो उन्होंने छात्राओं से पेशाब पीने के लिए कह दिया। इसके बाद छात्राएं त्रिपाठी की शिकायत लेकर सरपंच पास पहुंच गयीं।

Related News

 National Athletics Championship : आरेडिका रायबरेली की एथलीट पायल ने बैंगलुरू में हासिल किया रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक


CG Breaking :  छात्राओं की शिकायत सुनने के बाद सरपंच ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से कार्रवाई की मांग की।

Related News