National Athletics Championship : आरेडिका रायबरेली की एथलीट पायल ने बैंगलुरू में हासिल किया रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक

 National Athletics Championship :

 National Athletics Championship :  आरेडिका की पायल ने नेशनल एथलेटिक्स में दिलाया स्वर्ण पदक

 National Athletics Championship :  रायबरेली !   आरेडिका रायबरेली की एथलीट पायल ने बैंगलुरू में आयोजित 63वीं ओपन नेशनल एथलेटिक्स चौंपियनशिप में 35 किमी वॉक रेस में रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है।

चैंपियनशिप में राज्यों तथा सभी विभागों की टीमों के साथ भारतीय रेलवे भी प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में आरेडिका, रायबरेली की पायल ने महिला ग्रुप के 35 किलोमीटर वॉक रेस में मीट रिकार्ड के साथ तीन घण्टे दो मिनट में स्वर्ण पदक के रूप में पदक दिलाकर रेलवे तथा आरेडिका को गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता में पुरूष व महिला खिलाड़ियों की 24-24 प्रतियोगिताओं सहित कुल 48 प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं जिसमें कुल लगभग 1000 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

 आरेडिका खेल-कूद संघ के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार कटियार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आरेडिका के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आरेडिका, रायबरेली की खेल अधिकारी तथा पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी सुधा सिंह के प्रतिनिधित्व और मार्गदर्शन में यह पदक आरेडिका रायबरेली के नाम दर्ज हुआ।

 

आरेडिका के महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने पायल को इस उपलब्धि के लिए खुशी

 

National Athletics Championship :  जाहिर करते हुए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की साथ ही आरेडिका के सभी खिलाड़ियों को लगन तथा कड़ी मेहनत के साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।