Festival of Shri Rani Sati Dadi Ji : नगर के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री राणी सती दादी जी का महोत्सव…आइये देखे VIDEO  

Festival of Shri Rani Sati Dadi Ji :

रामनारायण गौतम 

Festival of Shri Rani Sati Dadi Ji :  नगर के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री राणी सती दादी जी का महोत्सव 

 

Festival of Shri Rani Sati Dadi Ji :  सक्ती !  भादो बदी अमावस्या पर श्री राणी सती दादी जी का महोत्सव मंगल पाठ कर धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री राणी सती दादी जी का अलौकिक श्रृंगार करते हुए 56 व्यंजनों से भोग लगाया गया दादी जी के मनमोहक भजन गाते हुए रीतु अग्रवाल एवं रिकुं अग्रवाल ने दादी जी के भजनों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा सैकड़ो महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग सामग्री देते हुए एक दूसरे को बधाई दी !

 

पौराणिक कथाओं के मुताबिक महाभारत के युद्ध में चक्रव्यूह में वीर अभिमन्यु वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस समय उत्तरा जी को भगवान श्री कृष्ण ने वरदान दिया था कि तुम कलयुग में नारायणी श्री राणी सती दादी के नाम से पूजा अर्चना करेंगे और और उनकी मनोकामना पूर्ण होगी उसी वरदान के स्वरूप श्री सती दादी जी जन्म लगभग 715 वर्ष पूर्व मंगलवार को मंगसिर आदि 1352 ईस् रात 12 बजे के पश्चात डोकवा गांव में हुआ था।

 

Raipur Breaking : सुविधाओं की कमी से जूझ रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा किया जाएगा 4 सितंबर को प्रदर्शन

Festival of Shri Rani Sati Dadi Ji :  जो महिलाएं पुरुष भादो मां के अमावस्या के दिन रानी सती जी का मंगल पाठ यज्ञ श्रृंगार पूजन करता है उस पर माता रानी सती दादी जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है सैकड़ो महिलाओं द्वारा मंगल पाठ कर महा आरती पश्चात छप्पन भोग प्रसाद का वितरण कर महाभंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया