के एसठाकुर
Central women board : कमेटी गठित करके पीड़ित परिवार की सहायता करने की आवश्यकता –वंदना राजपूत
Central women board : राजनांदगांव ! राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं. क्र. 1282 के केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष वंदना राजपूत के अध्यक्षता में महिला ,युवती सम्मान एवं तीज मिलन समारोह का गरिमामय कार्यक्रम महाराणा प्रताप मंगल भवन दुर्ग में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा महान पराक्रमी स्वाभिमानी शूरवीर महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन एवं माल्य अर्पण कर किया गया ।
Related News
अध्यक्षीय आसंदी से उद्बोधन करते हुए वंदना राजपूत ने कहा कि विभिन्न उप समितियों से महिलाओं की मांग रही है कि पति पत्नी या पारिवारिक समस्या उत्पन्न होने पर पीड़ित परिवार के द्वारा संबंधित उप समिति को आवेदन दिया जाता है। लेकिन संबंधित उप समिति से लेकर महासभा तक जाने में इतना अधिक विलंब हो जाता है कि पीड़ित परिवार को कोर्ट का शरण लेना पड़ता है। यदि ऐसा प्रकरण में एक कमेटी का गठन हो जाए और प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार के संबंध विच्छेद से बचाया जा सकता हैं। इसीलिए महासभा से केंद्रीय महिला मंडल के द्वारा इस संबंध में आवेदन किया गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वप्निल राजपूत पटवारी अहिवारा, दुर्ग विशिष्ट अतिथि मधु राजपूत आयोजक – ममता राजपूत उप समिति दुर्ग महिला मंडल अध्यक्ष ।
महिला एवं युवती सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों का एवं महिलाओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही तीज के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खुर्शीदौड़ ,नींबू चम्मच दौड़, डांस की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
Central women board : मंच का संचालन केंद्रीय महिला मंडल सचिव छाया ठाकुर ने किया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय महिला मंडल उपाध्यक्ष मीना ठाकुर, कनिष्क उपाध्यक्ष मीरा भुवाल, सहसचिव ज्योति राजपूत, संगठन सचिवसंतोषी राजपूत, साहित्य परिषद सदस्य रमा क्षत्रिय,दुर्ग उप समिति सचिव सुनीता राजपूत, प्राची राजपूत,माया राजपूत, बिंदु चौहान गीता राजपूत अंकिता राजपूत माया राजपूत पूजा राजपूत पुष्पा गहरवाल संगीता राजपूत कांता राजपूत माधुरी राजपूत, माधुरी भरद्वाज सरस्वती राजपूत रानू राजपूत काजल राजपूत योगिता राजपूत, मालती राजपूत, सरिता राजपूत सोनम राजपूत, जानवी राजपूत मंजू राजपूत शैल गहरवाल ,गोमती भुवाल, पुष्पा राजपूत एवं सैकड़ो की संख्या में क्षत्राणी बहनें बेटियां उपस्थित थी। भजन समिति के ओर से इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने एवं सहभागिता के लिए सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त आयोजन समिति की ओर से किया गया ।
National Nutrition Month : राष्ट्रीय पोषण माह एवं वजन त्यौहार का आयोजन
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वंदना राजपूत केंद्रीय महिला अध्यक्ष, राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ क्रमांक 1282 के द्वारा दी गई !