Bilaspur Crime : पिस्टल की नोक पर जेवर लूटने वाले तीन गिरफ्तार, नकली पिस्टल बरामद

Bilaspur Crime :

Bilaspur Crime :  पिस्टल की नोक पर जेवर लूटने वाले तीन गिरफ्तार, नकली पिस्टल बरामद

 

Bilaspur Crime :  बिलासपुर। बिजौर भूमि विहार में महिला के साथ हुई पिस्टल की नोक पर गहनों की लूट के करने वाले लुटेरों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आदतन बदमाश व उसके दो सहयोगियों से लूट के गहने, वारदात में इस्तेमाल बाइक व नकली पिस्टल जब्त कर कार्रवाई की है।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सरकंडा क्षेत्र के भूमि विहार में महिला के घर घुसकर पिस्टल की नोक पर मामले का राजफाश किया। भूमि विहार बिजौर निवासी शालिनी पति शुभम देवांगन के घर शुक्रवार दोपहर तीन लुटेरे दाखिल हुए थे। आरोपितों ने पिस्टल की नोक पर महिला को धमकाते हुए दो मंगलसूत्र व अंगूठी कीमती लगभग 70 हजार के जेवर लूट कर फरार हो गए थे। स्थानीय गिरोह द्वारा वारदात को अंजाम देने की आशंका पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मिले सुराग के आधार पर संदेही शिवराम यादव उर्फ बंटी तक पहुंची। पूछताछ में शिवराम ने अपने साथियों सुभाष निषाद व बाबू अली उर्फ बाबू इरानी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। सरकंडा पुलिस ने शिवराम उर्फ बंटी पिता संतोष यादव (32) निवासी भूकंप अटल आवास सरकंडा की निशानदेही पर वारदात में शामिल सुभाष उर्फ मोगली निषाद (30) निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकंडा व बाबू अली उर्फ बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली (27) निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह सरकंडा को गिरफ्तार कर लूटे गए गहने व लूट में इस्तेमाल बाइक सीजी 10 बीसी 8709 को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

100 सीसीटीवी खंगालने के बाद मिला हुलिया

घटना की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालना शुरु किया। घटना की टाइमिंग के आधार पर सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर लुटेरे का हुलिया पुलिस को मिल गया। स्थानीय सूचना तंत्र व टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर सरकंडा पुलिस व एसीसीयू की टीम ने लगभग 100 सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया।

वर्जन

 

India Habitat Centre Delhi by CII : स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दें साथ स्थानीय युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण दें उद्यमी

Bilaspur Crime :  पिस्टल की नोक पर लूट की शिकायत लेकर महिला पहुंची तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध दर्ज कर टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लूट के गहने बरामद किया है।

रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर