Bihar News : एक माह की बच्ची की हत्या के मामले मां गिरफ्तार

Bihar News :

Bihar News :  एक माह की बच्ची की हत्या के मामले मां गिरफ्तार

Bihar News :  छपरा !   बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में चार सितम्बर को एक माह की बच्ची की हत्या के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है।


सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सोनू कुमार राय की एक माह की पुत्री सिमरन कुमारी अपने घर से गायब हो गई थी। बच्ची का शव अगले दिन पांच सितम्बर को उसके घर में रखे एक गेहूं के ड्रम से बरामद किया गया। स मामले में पुलिस ने पुलिस के अनुसंधान एवं जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि उक्त बच्ची की हत्या उसकी मां ने करने के साथ ही शव को गेहूं के ड्रम में छिपा दिया था।

Road Accident : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत


Bihar News : डॉ. आशीष ने बताया कि मामले में पुलिस ने उक्त बच्ची की मां नीरु कुमारी को गिरफ्तार कर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो नीरू कुमारी ने बताया कि उक्त बच्ची का जन्म सातवें माह में होने के कारण अक्सर उक्त बच्ची बिमार रहती थी। जिसके कारण वह परेशान रहा करती थी। इसलिए उसने सिमरन कुमारी की हत्या कर दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत नीरु कुमारी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Related News