बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और भी तेज हो गई है.
राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी कर रहे हैं.
आने वाले 1-2 दिन में चुनाव की तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा.
चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो गई है. शनिवार को पटना में
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार के
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से चर्चा की गई.

बैठक में 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बुलाया गया है. इसमें बीजेपी, जदयू, राजद, कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं. लेकिन मीटिंग में जीतन राम मांझी की HAM, मुकेश सहनी की वीआईपी और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को आने का निमंत्रण नहीं दिया गया.
