Bhatapara News: तेजी की संभावना लेकर महुआ ने दी बाजार में दस्तक..

तेजी की संभावना लेकर महुआ ने दी बाजार में दस्तक..

उत्पादन पर दिखेगा मौसम का असर

राजकुमार मल
भाटापारा। 4200 से 4300 रुपए क्विंटल। महुआ में नई फसल की यह कीमत भविष्य मे तेजी की धारणा को मजबूत कर रही है क्योंकि तैयार फसल पर मौसम की मार पड़ चुकी है।

जगदलपुर की फसल की आवक चालू, गरियाबंद की भी दस्तक वनोपज बाजार में। लेकिन तेजी की संभावना बराबर बनी हुई है क्योंकि मांग की तुलना में अपेक्षित आवक का अभाव बना हुआ है। इस बीच पुराना महुआ रिकॉर्ड 5100 से 5200 रुपए क्विंटल जैसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

नुकसान में सरगुजा

गुणवत्ता में हमेशा से बेहतर माना जाता रहा है सरगुजा का महुआ लेकिन इस बार उसमें कमी की आशंका बलवती हो चली है क्योंकि परिपक्वता अवधि के बीच मौसम ने करवट ली। गिर चुके महुआ की बोली 4200 से 4300 रुपए क्विंटल बोली जा रही है। मंदी की बनती स्थिति को देखकर महुआ संग्रह अब नेट कलेक्शन जैसी विधि अपनाने पर विचार कर रहें हैं।

Related News

ध्यान जगदलपुर की ओर

वनोपज बाजार सरगुजा पर नजर तो रखे हुए हैं लेकिन बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है जगदलपुर के फसल की आवक का। स्थिति को देखते हुए प्रतिस्पर्धी खरीदी का माहौल जगदलपुर की फसल के लिए बनता नजर आ रहा है। इसलिए 4400 से 4500 रुपए क्विंटल जैसी कीमत पर सौदे की धारणा बन रही है। शेष छत्तीसगढ़ की महुआ की खरीदी चालू कीमत पर होने की संभावना है।

शांत है पुराना

5000 से 5100 क्विंटल पर शांत है पुराना महुआ। दैनिक जरूरतें पूरी करने लायक मात्रा की खरीदी कर रहा मांग क्षेत्र भंडारण को लेकर फिलहाल इसलिए अनिच्छा जाहिर कर रहा है क्योंकि जांच और कार्रवाईयां खूब चल रही हैं। इसलिए ध्यान हो रहे संग्रहण, आवक और कीमत पर है। इसे ही बाजार की दशा और दिशा तय की जाएगी।

महुआ में नई फसल की आवक चालू हो चुकी है। जो कीमत बोली जा रही है, वह सामान्य ही है। सरगुजा की फसल को मौसम ने खूब नुकसान पहुंचाया है। इसलिए भाव रखे हुए हैं।
– सुभाष अग्रवाल, एसपी इंडस्ट्रीज, रायपुर

Related News