Bhanupratappur District Panchayat : जर्जर भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत भवन दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

Bhanupratappur District Panchayat :

Bhanupratappur District Panchayat :  जर्जर भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत भवन दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

 

Bhanupratappur District Panchayat :  भानुप्रतापपुर !   जनपद पंचायत भवन का निर्माण सन् 16 – 04 – 1989 में किया गया था आज 38 वर्ष हो गया है। जिसमें भवन की स्थिति जर्जर हो गया।है। भवन में कुल कमरों की संख्या 20 है। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 30 विभागों का विभागीय योजनाओं संचालन होता है। लेकिन भवन में जगह- जगह पानी ,टपकने, रिसाव, दिवाल के फर्श गिला होने ,पानी का रिसाव होने से प्लास्टर बार बार गिर रही है।

बिजली करेंट, दौड़ रही करेंट लगने की डर है।पंखे खराब हो चुके हैं। वहां रखे कंप्यूटर, फाईल, अन्य दस्तावेजों भिगकर खराब हो रही है। कमरों में बैठने योग्य नहीं है। परंतु अधिकारी,कर्मचारी, मज़बूरी में जान जोखिम डालकर काम कर रहे हैं। कई बार मरम्मत कर काम चलाया जा रहा।है। बारिश के दिनों में। 20 कमरों 12 कमरों में पानी टपकने लगता है।

इस संबंध में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों द्वारा उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाने की मांग किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र के जनता को सुविधा मिले।

 

Raipur collector : रायपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी गौरव सिंह ने एसएसपी संतोष सिंह की अनुशंसा पर जिले के चार आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

Bhanupratappur District Panchayat : इस सम्बंध में सुनाराम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत का भवन काफी पुराना हो गया जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती। नए भवन के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक नया भवन नही बन पाया है।