Bhanupratappur : जन समस्या निवारण शिविर, 24 आवेदन मिले, तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : जन समस्या निवारण, 24 आवेदन मिले

 

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। शासन से प्राप्त आदेशानुसार नगर पंचायत भानुप्रतापपुर क्षेत्रांतर्गत जन समस्या निवारण शिविर पखवाडा का आयोजन दिनांक 02/08/2024 को वार्ड क्र 09, 10 एवं 11 में वार्ड क्र 11 सरस्वती शिशु मंदिर के सामने स्थित रंगमंच में किया गया।

 

उक्त शिविर में नागरिकों से कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 02 आवेदनों का निराकरण किया गया।

Bhanupratappur District Panchayat : जर्जर भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत भवन दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

Bhanupratappur : शेष 22 आवेदनों पर तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही व मौके पर निराकरण होने से वार्डवासियों द्वारा नगर पंचायत के कार्यो की सराहना की जा रही है ।

Related News