Bhanupratappur : अंग्रेजी शराब दुकान चारामा का मामला : आबकारी विभाग के उदासीनता के चलते लूटे जा रहे ग्राहक

Bhanupratappur :

Bhanupratappur :  अंग्रेजी शराब दुकान चारामा का मामला : आबकारी विभाग के उदासीनता के चलते लूटे जा रहे ग्राहक

 

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। शासन के कड़े दिशा निर्देश के बावजूद जिला आबकारी विभाग के संरक्षण में अंग्रेजी शराब दुकान चारामा के सुपरवाइजर करनवीर गुप्ता एवं उनके सेल्समैन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दामो पर भोले-भाले आदिवासी ग्राहकों को ओवर मूल्य पर शराब बेच रहा है। दुकान के सामने न ही नई मूल्य सूची अंकित किया गया है और न ही ग्राहकों को बिल दिया जा रहा है। बता दे कि चारामा अंग्रेजी शराब दुकान कि प्रतिदिन की सेलिंग लाखो में है। जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है दुकानदारों की अतिरिक्त कमाई कितनी होती होगी।

विदित हो कि शासन द्वारा समय समय पर अंग्रेजी शराब की कीमत में वृद्धि की जाती रही है।
लगातार शराब वृद्धि के चलते ग्राहक भी कन्फ्यूज हो जाते है कई ग्राहक मूल्य पूछने पर भी संकोच करते है जिसका भरपूर फायदा दुकानदार द्वारा उठाया जाता है।

Related News

नियमत वृद्धि के साथ दुकान के सामने नई मूल्य सूची चस्पा किया जाना चाहिए व आबकारी अधिकारी द्वारा समय-समय पर दुकान का निरीक्षण जाना चाहिए ताकि ग्राहकों को सही क्वालिटी के शराब के साथ ही उचित मूल्य पर शराब मिल जाये पर ऐसा नही होता है। अपने कर्त्तव्य के प्रति आबकारी अधिकारी भी गंभीर नही दिखाई देते जिसका पूरा लाभ सुपरवाइजर एवं सेल्समैन द्वारा उठाया जाता है।

बता दे कि सेलिंग के मामले में जिला के सबसे दूसरी बड़ी शराब दुकान अंग्रेजी शराब दुकान चारामा का नम्बर आता है। सड़क से थोड़ा अंदर होने के कारण नगर ,क्षेत्र सहित बाहरी राहगीर भी शराब लेने यहा आते है जिसके कारण सुबह से देर शाम तक दुकान में भीड़ रहती है। शराब के बिक्री भी रोजाना लाखो में होती है।

Raipur Breaking : मुंगेली के नए एसपी बने भोजराज पटेल, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर पहुंचे गिरिजा शंकर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करनवीर गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी के करीबी होने के कारण छोटा दुकान दुर्गुक़ोंदल में पदस्थ गुप्ता को वहा से हटा कर चारामा बड़ी दुकान की कमान सौपी है।

Related News