Bacheli news : रक्तदाताओं का होगा सम्मान, पंजीयन 15 नंवबर तक

 रक्तदान के महत्व को समझना एवं लोगो को प्रेरित करना है उद्देश्य : सिंह

दुर्जन सिंह
बचेली/किरंदुल। बैलाडिला देव स्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल के संयुक्त तत्वावधान में 4 दिसंबर को राघव मंदिर परिसर किंरदुल में बैलाडिला रक्तदाता सम्मान समारोह का आयेाजन किया जायेगा। देव स्थान समिति के सचिव एके सिंह ने बताया कि बैलाडिला क्षेत्रांतर्गत बीआईओएम किंरदुल काम्पलेक्स के परियेाजना अस्तपाल एवं बचेली काम्पलेक्स के अपोलो अस्पताल में जरूरतमंद मरीजो को 1 जनवरी 2024 से आज पर्यनत तक नि:स्वार्थ स्वैच्छिक रक्तदान दिये हंै ऐसे मानव सेवा, परोपकारी, नेक, पुण्य कार्य करने वाले रक्तदान दाताओ का सम्मान किया जायेगा। इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नंवबर है।

अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, अंतिम बार रक्तदान का समय, साथ ही अस्पताल से प्राप्त दस्तावेज या पर्ची उपलब्ध होने पर उसे सलंग्न करते हुए अपना पंजीयन आयेाजन समिति के पास निर्धारित तिथि में करवाना है। एके सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि रक्तदान के महत्व को समझना एवं रक्तदान करने के लिए लोगो को प्रेरित करना एवं उन्हे सम्मानित करने के साथ-साथ नगर परिवार के जरूरतमंद मरीज परिवारो केा आवश्यकतानुसार रक्तदाता की सूची तैयार कर भविष्य के लिए सुविधा प्रदान करना जिससे आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके।

Related News

 

Related News