जागरूक नागरिक कर रहे संपत्तिकर का भुगतान
राजकुमार मल
भाटापारा – नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान के बाद नगर पालिका भाटापारा द्वारा संपत्तिकर भुगतान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में श्री कृष्णा साहू जी एवं वीणा ध्रुव ने अपने संपत्तिकर का भुगतान कर नगर के विकास में सराहनीय योगदान दिया है।
Related News
नपा अध्यक्ष ने समस्त नगरवासियों के सहभागिता की अपील की है। गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़ी नगर पालिका का दर्जा रखने वाले भाटापारा में अरसे से शहरवासियों द्वारा सम्पत्ति कर व जल कर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। निरंतर बकाया होने से कर की यह राशि करोड़ों में हो चली है। ऐसे में अनेक तरह के विकास कार्यों के लिए करों पर निर्भर रहने वाली नगर पालिका में अब विकास में बाधा आ रही है। स्थिति को देखते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने शहर के विकास में सहभागी बनने लोगों से जल व समेकित करों के भुगतान की अपील की है। नपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित बनाने की दिशा में अनेक योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर ली है, लेकिन नगर पालिका में पर्याप्त मद नहीं होने से वे विकास कार्य शुरू हो पा रहे हैं। दूसरी ओर नगर पालिका के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है।
नपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि, नगरवासियों द्वारा इन करों का भुगतान होने से नगर में सुविधा बहाली के साथ ही विकास कार्य होंगे। सम्पत्ति कर के माध्यम से नगर पालिका को राजस्व प्राप्त होता है, जिसका उपयोग नगरीय सेवाओं जैसे कि कूड़ा-कचरा संग्रहण, स्ट्रीट लाइट, और अन्य सामाजिक सेवाओं के संचालन में किया जाता है। वहीं सम्पत्ति कर के माध्यम से सड़कें, पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, और अन्य सामाजिक सेवाओं के रख-रखाव में किया जाता है। इसी तरह 50 हजार से अधिक की आबादी वाले भाटापारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नल जल योजना के अंतर्गत शहर में हजारों की संख्या में नल कनेक्शन हैं, जिनमें से शहर के कुछ लोग ही जल कर का भुगतान करते हैं, जबकि सामान्य नल के अंतर्गत 180 रुपये प्रति माह व भागीरथी नल जल योजना के अंतर्गत 60 रुपये प्रति माह कर निर्धारित है। नगर में करों के भुगतान की स्थिति को देखते हुए नपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की पहल पर नगर पालिका परिषद की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। नागरिकों को संपत्तिकर भुगतान के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान निरंतर जारी है। आज शहर के जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए कृष्णा साहू एवं वीणा ध्रुव ने अपने संपत्तिकर का भुगतान किया, जिस पर नगर पालिका परिषद भाटापारा के अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी ने इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मैं भाटापारा नगर पालिका अंतर्गत सभी जागरूक नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे समय पर संपत्तिकर जमा कर स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित भाटापारा के निर्माण में सहभागी बनें।
-अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष, नपा भाटापारा