Ambedkar Samman Abhiyan”- “डॉ अंबेडकर सम्मान अभियान” कार्यक्रम के तहत भाजपा ने किया अनुसूचित जाति के लोगों का सम्मान 

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर किसी एक दल विशेष के नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों के प्रेरणा स्रोत हैं – सिसोदिया

हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर।
भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा स्थापना सेवा सप्ताह अंतर्गत संविधान गौरव अभियान में आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अनुसूचित जाति समाज के प्रमुख व्यक्तियों से सौजन्य भेंट की एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने केदारपुर, सत्तीपारा सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और समाज के प्रमुख व्यक्तियों विजय इंगोले, अजय इंगोले (डीसी रोड), बेचन खटीक (सत्तीपारा), सरगुजा घासी समाज अध्यक्ष राणा बघेल केदारपुर, बिहारी राम रावत (केदारपुर), देवनाथ खांडेकर (केदारपुर), बॉबी नेताम (केदारपुर) से मुलाकात कर शॉल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।
समाज प्रमुख प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि भारतीय संविधान ने समाज के वंचित वर्गों को अधिकार और सम्मान का अधिकार दिया है। बाबा साहब का दर्शन हमारे लिए पथप्रदर्शक है और भाजपा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर किसी एक दल विशेष के नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों के प्रेरणा स्रोत हैं। उनका योगदान भारतीय समाज, संविधान और लोकतंत्र के प्रति अतुलनीय है। दुर्भाग्यवश, कांग्रेस ने अतीत में बाबा साहब के साथ हमेशा भेदभाव किया और उनके विचारों को दरकिनार किया। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने बाबा साहब के विचारों को सही मायनों में अपनाया है और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। भाजपा ने न सिर्फ ‘पंच तीर्थ’ की परिकल्पना को साकार किया, बल्कि अंबेडकर  के जीवन, संघर्ष और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम भी चलाए।
श्री सिसोदिया ने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल केवल वोट बैंक की राजनीति के तहत बाबा साहब को अपना बताने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में भाजपा ही वह पार्टी है जो उनके विचारों को आत्मसात करती है और सामाजिक समरसता व समानता की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने कहा कि आज का यह संवाद सामाजिक समरसता और आपसी विश्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम समाज के साथ मिलकर विकास के नए आयाम गढ़ेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता निलेश सिंह ने कहा कि
हमारे संविधान की आत्मा सामाजिक न्याय है और भाजपा उसका सच्चा पालन करती है। समाज के साथ यह जुड़ाव हमें ऊर्जा देता है।
अपने संबोधन में इंदर भगत ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। भाजपा समाज को साथ लेकर सबका साथ, सबका विकास के संकल्प पर आगे बढ़ रही है।
अंबेडकर जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए मंडल अध्यक्ष मनोज कंसारी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सम्मान का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और संवाद का उदाहरण है। भाजपा हमेशा समाज के हित में खड़ी रही है और रहेगी। कार्यक्रम की कड़ी में कार्यक्रम सह संयोजक अनिल जायसवाल ने सबको आभार जताया।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में महापौर मंजूषा भगत तथा सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, काशीनाथ तिवारी, विद्यानंद मिश्रा, रूपेश दुबे, सिद्धार्थ मिश्रा , शैलेन्द्र शर्मा, मनोज सोनी, मयंक जायसवाल, राजकुमार सिंह एवं शंभु सोनी सहित अन्य की उपस्थिति रही।

Related News