सक्ती ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय तुलसी दीदी के नेतृत्व में शक्ति जिले से लगभग 45 ब्रह्म कुमारी महिला पुरुषों ने माउंट आबू पहुंचकर प्रजापति ब्रह्माकुमारी के मेडिटेशन हाल विश्व के सबसे बड़े भोजनालय भोजन बने का स्थल का भ्रमण करते हुए डायमंड हॉल घूम कर माउंट आबू का आनंद लिया प्रजापति ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय की तुलसी दीदी ने बताया समय-समय पर हमारे द्वारा जिले से महिला पुरुषों को माउंट आबू भ्रमण के लिए लाया जाता है और अब की बार भ्रमण में 45 महिला पुरुष पहुंचे हैं जो यहां विश्व के सबसे बड़े भोजनालय डायमंड हाल आनंद आश्रम शिव बाबा योग की नगरी का इन्हें भ्रमण कराया गया है शिव बाबा हर मनुष्य के जीवन में शांति प्रदान करते हैं और आत्मा से परमात्मा का मिलन शिव योग के द्वारा कराया जाता है इन सभी लोगों को जीवन में संस्कारवान बनने का प्रशिक्षण एवं मनुष्य अपने जीवन को भगवान से जोड़ने के लिए ध्यान योग के माध्यम से किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं इसका यहां वक्ताओं द्वारा उपदेश दिया गया
Tour-सक्ती से माउंट आबू भ्रमण पर पहुंचे प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से 45 महिला पुरुष

16
Apr